Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने मोदी-योगी को बोला दिल से धन्यवाद, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11790698

Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने मोदी-योगी को बोला दिल से धन्यवाद, कह दी ये बड़ी बात

Ghulam Haider Statement: सीमा हैदर (Seema Haider) के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि सीमा और उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. गुलाम हैदर ने अपना एक वीडियो जारी करके ये बात कही.

Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने मोदी-योगी को बोला दिल से धन्यवाद, कह दी ये बड़ी बात

Ghulam Haider Appeal: यूपी एटीएस (UP ATS) से पूछताछ के बाद जहां सीमा हैदर (Seema Haider) भारत छोड़ने को तैयार नहीं है. वहीं, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का EXCLUSIVE वीडियो सामने आया है. सीमा के पति गुलाम हैदर ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. गुलाम हैदर ने पीएम और सीएम से अपील की है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. सीमा-सचिन की शादी छलावा है. सीमा को गलती की सजा मिले. बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की पहेली की गुत्थी दिनों-दिन और ज्यादा पेचीदा होती जा रही है. कभी सीमा हैदर एटीएस के सवालों का सामना कर रही है तो कभी मीडिया के सामने अपने प्यार का पंचनामा जारी कर रही है.

सीमा हैदर से ATS ने पूछे कौन से सवाल?

जान लें कि सीमा हैदर अब उत्तर प्रदेश की ATS के रडार पर है. सीमा हैदर ने एटीएस की पूछताछ के बाद ज़ी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान सीमा हैदर ने पुलिस के सवालों और जवाबों के बारे में तो कुछ खुलासा नहीं किया बल्कि ये दावा किया कि उसका पासपोर्ट और वीजा, सब कुछ लीगल है. उसने कोई हेराफेरी नहीं की है.

अपनी सफाई में सीमा ने कही ये बात

सीमा हैदर ने बताया कि मुझसे पहली बात तो सिर्फ पाकिस्तान का जो एयरपोर्ट है वहां को लेकर पूछताछ हुई क्योंकि मेरे पास टिकट, वीजा, सबकुछ लीगल था. अब झूठ कहा जा रहा है कि सीमा ने 8 मई को वीजा और पासपोर्ट बनवाया. मेरा पासपोर्ट तो पहले का था. पहला वीजा, दूसरा वीजा, हर चीज मेरी लीगल थी, ये जो सारे झूठ कहे जा रहे हैं उसके लिए मुझे कोई दुख नहीं.

सीमा हैदर पर क्या है आरोप?

दरअसल सीमा हैदर पर आरोप है कि उसने फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखे थे. लेकिन, जब ज़ी न्यूज़ ने उससे दस्तावेजों से जुड़े सवाल पूछे तो सीमा ने इस आरोप से भी इनकार कर दिया. सीमा हैदर ने कहा कि मेरा पासपोर्ट 2022 का है. अक्टूबर का होगा. डेट ठीक से याद नहीं है मुझे. मेरे पासपोर्ट में लिखी होगी. ये बिल्कुल सरासर झूठ है. और सरासर झूठ ये भी है कि मेरे पास 3-3 आधार कार्ड हैं. मेरे पास एक ही मेरा आधार कार्ड है. एक मेरे पापा का, एक मेरे एक्स पति हैं उनके कार्ड की कॉपी, और एक मेरा वैक्सीन कोरोना का कार्ड था.

जाहिर है सीमा पर ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सीमा ने पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते 13 मई को भारत में अवैध एंट्री की थी, जिसके बाद 4 जुलाई को उसे ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद ये शक जताया जाने लगा कि सीमा पाकिस्तान की जासूस है और उसने सबूत मिटाने के लिए अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया. जांच जारी है और अभी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं.

जरूरी खबरें

महिला शोषण पर अपनी सरकार को आइना दिखाना पड़ा भारी, राजस्थान में ये मंत्री बर्खास्त
बेटी सदमे में है, पति-बेटे को मार दिया, निर्वस्त्र की गई महिला की मां ने सुनाया दर्द

Trending news