Trending Photos
Pakistan Former Prime Minister Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से हटने के बाद लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई बात न बनता देख अब इमरान खान ने चौंकाने वाला कदम उठाया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई है. यहां उसने मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
बता दें कि इमरान खान के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने असामान्य कदम उठाते हुए पिछले हफ्ते के प्रदर्शन के दौरान सरकार की ओर से हुईं ज्यादतियों और मानवाधिकारों के उल्लंघन" की ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है.
बता दें कि खान के समर्थकों ने 25 मई को इस्लामाबाद (Islamabad) में सरकार को जल्द चुनाव की घोषणा करने के लिए मजबूर करने के लिए हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया था. पुलिस को उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए आंसू गैस के गोलों और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः Shahbaz Sharif Tour: इस देश के दौरे पर PAK पीएम शहबाज शरीफ, गरमाया अवैध घुसपैठी पाकिस्तानियों का मुद्दा
पार्टी की वरिष्ठ नेता और खान की सरकार में मानवाधिकार मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैश्लेट को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामले भी शुरू किए.
उन्होंने सरकार की इन ज्यादतियों और मानवाधिकारों के उल्लंघन की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है. मजारी ने कहा कि सरकार की मीडिया सेंसरशिप को रोक दिया जाए, जो लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन है. मजारी ने संयुक्त राष्ट्र से उठाए गए मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया है.
LIVE TV