Trending Photos
Chemistry Teacher Funny Video: कुछ टीचर तो अपनी पूरी मेहनत से छात्रों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. हालांकि, इन टीचर के अनोखे तरीके अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जहां उन्हें सराहना और मजाक दोनों ही मिलते हैं.ऐसा ही एक मामला हाल ही में चर्चा में आया, जब एक एड-टेक शिक्षक ने केमिस्ट्री के 'चिरालिटी' (Chirality) के सिद्धांत को समझाने के लिए एक अजीबो-गरीब तरीका अपनाया.
टीचर ने अनोखे अंदाज में सिखाया फॉर्मूला
यह घटना 'फिजिक्स वाला' के एक लाइव सेशन में हुई, जिसमें टीचर ने अपने शरीर का यूज करते हुए एक अणु के घुमाव को समझाने की कोशिश की. इस सेशन के दौरान टीचर ने छात्रों को यह दिखाया कि कैसे एक अणु का घुमाव और उसकी संरचना एक दर्पण छवि से मेल नहीं खाती.
चिरालिटी का मतलब है जब किसी वस्तु का संरचना अपने दर्पण छवि से मेल नहीं खाती है. यह कॉन्सेप्ट कैमिस्ट्री में महत्वपूर्ण है. टीचर ने इसे समझाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने अपने हाथों और पैरों के बल खड़े होकर अपने पैरों को एक कुर्सी पर रखा और अपने हाथों को ज़मीन पर रखा. फिर, उन्होंने सिर को जमीन की तरफ झुकाया और कहा, "अब मेरी कल्पना करो कि मेरा सिर COOH समूह है. जब मैं घुमता हूं, तो मेरा दाहिना पैर बाएं बन जाता है और बाएं पैर दाहिने बन जाते हैं."
Absolute cinema pic.twitter.com/KkhZwOr9dD
— Priyanka (@Oyepriyankasun) December 14, 2024
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपलोड हुआ और उसके साथ लिखा गया, "अधूरी फिल्म". वीडियो पोस्ट होते ही उसे कई लाइक्स और कमेंट्स मिलें. कुछ यूजर्स ने टीचर की क्रिएटिविटी और उत्साह की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "ऐसी गतिविधियां क्लास को जीवंत बनाए रखती हैं. दुख की बात है कि कुछ लोग इसे समझ नहीं पा रहे और आलोचना कर रहे हैं. हमें उन टीचर्स का सम्मान करना चाहिए जो छात्रों की परवाह करते हैं."
हालांकि, सभी यूजर्स इस टीचर के तरीके से प्रभावित नहीं थे. कुछ ने सुझाव दिया कि टीचर को इस कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए प्लास्टिक मॉडल्स या 3D ग्राफिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए था. वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक भी उड़ाया एक ने कहा, "या तो वह बहुत ज्यादा उत्साही हैं, या फिर निगेटिव पब्लिसिटी का फायदा उठाकर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रहे हैं." एक और यूजर ने लिखा, "अगर ऐसे केमिस्ट्री पढ़ाते, तो थोड़ा और अंक मिल जाते."