Trending Photos
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की पांचवी मंजिल से एक पालतू कुत्ता चार साल की बच्ची पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे यह घटना हुई थी. पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार किया. इस घटना के संबंध में तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र पुलिस ने आखिर क्या कहा?
मुंब्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "छह अगस्त को एक इमारत की पांचवी मंजिल से पालतू कुत्ता नीचे सड़क पर टहल रही बच्ची पर गिर गया. इस घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आईं. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया."
सोशल मीडिया पर वीडियो भी हुआ वायरल
उन्होंने बताया कि कुत्ते के मालिक और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुरू में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी आया है.
(इनपुट भाषा से)