Advertisement
trendingPhotos2611988
photoDetails1hindi

ये एक्ट्रेस है देश के सबसे अमीर बैंकर की बहू, जिनका है 350000000 का बैंक, बहूरानी ने बॉलीवुड में नहीं दी एक भी हिट

कुछ एक्ट्रेस ऐसी होती हैं जो करियर में बहुत कम फिल्में करती हैं लेकिन काफी फेमस होती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. एक नाम ऐसा ही हैं जिन्होंने करियर में मुश्किल से 6-7 फिल्में कीं लेकिन आज के समय में वह रईस परिवार से आती हैं. लेकिन वह खुद मॉडलिंग करियर में काफी फेसम रही हैं. खुद ने मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया था. चलिए मिलवाते हैं ऐसे ही रईस परिवार की एक्ट्रेस बहू से.

कोटक परिवार की बहू

1/7
कोटक परिवार की बहू

ये कोई और नहीं बल्कि अदिति आर्य हैं जिन्होंने देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक संग शादी की है. दोनों ने साल 2023 में ब्याह रचाया था. उदय कोटक 'कोटक महिंद्रा बैंक' के फाउंडर हैं. जो कि भारत के बैंकिंग सेक्टर में से एक बड़ा नाम बन चुका है.

उदय कोटक की नेटवर्थ

2/7
उदय कोटक की नेटवर्थ

अदिति आर्य के ससुरालवालों के बिजनेस की बात करें तो उदय कोटक गुजराती हैं. आज के समय में 'कोटक महिंद्रा बैंक' भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं. इसकी शुरुआत 1985 में उदय कोटक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर की थी. जिसे आगे चलकर 2003 में रिजर्व बैंक से बैंकिंग का लाइसेंस मिला. आज के समय में, outlookbusiness के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट वेल्यूएशन 31,999.66 करोड़ रुपए बढ़कर 3,81,649.82 करोड़ रुपए हो चुका है. वहीं ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उदय कोटक की नेटवर्थ 13.4 बिलियन डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपए) है.

 

अदिति आर्य कोटक के पति

3/7
अदिति आर्य कोटक के पति

अब आते हैं जय कोटक पर. 7 नवंबर 2023 में उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अदिति आर्य संग शादी की. दोनों की ये शादी जियो कन्वेंशन सेंटर मुंबई में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदयपुर में पहले दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए और फिर मुंबई में आकर ग्रैंड शादी की.

 

पेरिस में हुई थी सगाई

4/7
पेरिस में हुई थी सगाई

कई रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि अदिति आर्य और जय ने 2022 में पेरिस में सगाई की थी. सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज देखने को मिलती हैं जहां एफिल टावर के आगे अदिति अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. आज के समय में कोटक परिवार की बहू अदिति की खूब चर्चा रहती है.

 

कोटक परिवार की बहू कितनी पढ़ी-लिखाई की है

5/7
कोटक परिवार की बहू कितनी पढ़ी-लिखाई की है

अब आते हैं अदिति आर्य के फेम पर. वह 2015 में मिस इंडिया का ताज सजा चुकी हैं तो उसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अदिति मूल रूप से चंडीगढ़ से आती हैं. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई के बाद गुड़गांव के अमेटी इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया और फिर 'शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज' से बिजनेस स्टडीज में पढ़ाई की. आगे चलकर उन्होंने एमबीए भी किया.

 

अदिति आर्य की फिल्में

6/7
अदिति आर्य की फिल्में

अदिति की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने टॉलीवुड से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी Ism में नंदमुरी कल्याण राम के अपोजिट लीड रोल प्ले किया. पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस करने में सफल रही. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में काम किया. फिर हिंदी में वह 'तंत्र' वेब सीरीज से नजर आईं जिसे विक्रम भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. 

 

बतौर लीड नहीं दी बॉलीवुड में एक भी हिट

7/7
बतौर लीड नहीं दी बॉलीवुड में एक भी हिट

करियर में अदिति ने सिर्फ 7 प्रोजेक्ट में काम किया है जिसमें दो वेब सीरीज शामिल है. इनमें से उनका अब तक का सबसे बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट रणवीर सिंह और कबीर खान की '83' है जिसमें उन्होंने इंद्रजीत भारद्वाज का किरदार निभाया था. हालांकि अभी तक लीड रोल के रूप में अदिति ने बॉलीवुड में सफलता का स्वाद नहीं चखा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़