Swimsuit Controversy: स्विमसूट पर बवाल मचा तो उन्होंने ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया है. हुआ यह कि सोशल मीडिया पर अपने पहनावे को लेकर हो रही आलोचना का उन्होंने जोरदार जवाब दिया है. अपने स्विमसूट को लेकर उठे सवालों पर भी बात की है.
Trending Photos
Chinese Swimmer Liu Xiang: चीन की राष्ट्रीय तैराकी टीम की स्टार स्विमर रहीं खिलाड़ी लियू शियांग इस समय चर्चा में हैं. उनके स्विमसूट पर बवाल मचा तो उन्होंने ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया है. हुआ यह कि सोशल मीडिया पर अपने पहनावे को लेकर हो रही आलोचना का जोरदार जवाब दिया है. उन्होंने अपने स्विमसूट को लेकर उठे सवालों पर कहा कि वह अपनी जिंदगी जीने का तरीका बदलने वाली नहीं हैं.
स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं..
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लियू शियांग 28 साल की हैं. 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और अपने करियर के दौरान कई विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. 2022 में राष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्लॉगिंग शुरू की और अब उनके Douyin पर 5.6 मिलियन और Weibo पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
स्विमसूट के बजाय जैकेट पहनूं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आलोचकों ने उनके स्विमसूट पहनने के तरीके को लेकर 'सॉफ्ट-पॉर्न लाइव-स्ट्रीमर' कहकर टिप्पणी की. इस पर लियू ने Weibo पर जवाब दिया क्या मैं स्विमिंग करते समय स्विमसूट के बजाय जैकेट पहनूं? मैंने पांच साल की उम्र से तैराकी शुरू की है, यह मेरे जीवन का हिस्सा है. मुझे स्विमसूट में रहना पसंद है और इसमें कुछ गलत नहीं है.
वीडियो पोस्ट करती रहेंगी
लियू ने आगे कहा कि मेरे वीडियो तैराकी, यात्रा और फैशन पर आधारित हैं. मैं अपने दर्शकों को जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाना चाहती हूं. क्या इसमें कुछ गलत है?" उन्होंने स्पष्ट किया कि वह भविष्य में भी स्विमसूट में वीडियो पोस्ट करती रहेंगी.
उनकी पोस्ट को जोरदार समर्थन भी मिला है. कई दर्शकों ने कहा कि तैराकी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. आलोचकों को जवाब देते हुए एक ने लिखा कि जो लोग लियू को नकारात्मकता से देखते हैं, उन्हें अपनी सोच पर काम करने की जरूरत है." लियू के आत्मविश्वास और साहस की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है.