एयरपोर्ट पर कुछ तस्कर अपने बैग या सामानों में अवैध चीजें छिपाकर दूसरे देशों ले जाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा पैनी नजर से पकड़ लिया जाता है. कुछ ऐसा ही चेन्नई एयरपोर्ट पर भी हुआ.
चेन्नई एयर कस्टम्स के अनुसार, पुरुष यात्री बैंकॉक से आया था और अधिकारियों ने उसे रोक लिया. उसके बैग की तलाशी ली तो कई तरह से सांप निकले. साथ ही कछुआ और अगर भी मिले. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सांप की तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया. कई सांप तो करीब पांच फुट के थे. हालांकि, अधिकारियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया और फिर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इन जानवरों और सांपों की तस्वीरों को लेकर कंफर्म कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, जानवरों को अवैध रूप से आयात किया जा रहा था. उन्हें AQCS (पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा) के परामर्श से थाई एयरवेज के माध्यम से मूल देश वापस भेज दिया गया.
लोगों को तब बेहद हैरानी हुई, जब उस पैसेंजर के बैग से एक छोटा बंदर निकला. यह देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी बेहद हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग हैरान हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़