Trending Photos
Optical Illusion Viral Photo: ऑप्टिकल इल्यूजन और पिक्चर पजल ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रखा है. लोगों को इल्यूजन तस्वीरें देखकर जवाब ढूंढने में मजा आता है. हालांकि, ऐसी तस्वीरों को देखने के बाद दिमाग पर जोर देना पड़ता है. इंटरनेट ऐसे दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट से भरा पड़ा हुआ है. कुछ आपकी आंखों का भी टेस्ट करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली यह तस्वीर कुछ ऐसी ही है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में आपको ए बिल्ली को ढूंढना हैं, जो बिस्तर के पास मौजूद है.
क्या आपको इस तस्वीर में दिखाई दी एक बिल्ली?
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कमरे में बिस्तर के ऊपर ब्लैंकेट रखा हुआ है और पास की खिड़कियां खुली हुई है. इस छोटी सी जगह पर एक बिल्ली छिपकर बैठी हुई है, लेकिन वह आसानी से नहीं दिखाई देगी. अगर आपको बिल्ली को खोजना है तो आपको इस तस्वीर पर नजरें गड़ाकर रखनी है और यह पता लगाने की कोशिश करनी है कि आखिर वह किस कोने में जाकर छुप गई है. कई बार आंख के सामने होते हुए भी कुछ चीजें नहीं दिखाई देती. ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की इस तस्वीर को बार-बार देखने के बाद भी लोगों को बिल्ली नजर नहीं आ रही.
30 सेकेंड के भीतर खोजने वाला कहलाएगा मास्टरमाइंड
ऐसा कहा जा रहा है कि जिसने भी 30 सेकेंड के भीतर बिल्ली को खोज लिया, वह एक मास्टरमाइंड कहलाएगा. जहां कुछ ने इसे आसानी से ढूंढ लिया, वहीं कुछ लोग लंबे समय तक अपना सिर खुजलाते रहे. बहुत से लोग केवल बिस्तर व ब्लैंकेट के आस-पास ही निहारते रहे, लेकिन बिल्ली को कोई नहीं ढूंढ पा रहा. जब आप गौर से देखेंगे तो आपको बिल्ली तस्वीर के बीचों-बीच और ब्लैंकेट के पीछे दिखाई देगी. उसके कान खड़े हुए हैं और वह कैमरे से छिपने की कोशिश कर रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर