Couple बनकर एक-दूसरे से करते रहे चैटिंग, लड़की पहली बार मिलने पहुंची तो एकदम से जज्बात बदल गए!
Advertisement
trendingNow11676534

Couple बनकर एक-दूसरे से करते रहे चैटिंग, लड़की पहली बार मिलने पहुंची तो एकदम से जज्बात बदल गए!

Dating: ऑनलाइन डेटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे की आवाज भी नहीं सुनी और ना ही दोनों ने एक दूसरे को वीडियो कॉल की. जब भी लड़की वीडियो कॉलिंग के लिए कहती तो सामने से प्रतिक्रिया नहीं मिलती थी.

Couple बनकर एक-दूसरे से करते रहे चैटिंग, लड़की पहली बार मिलने पहुंची तो एकदम से जज्बात बदल गए!

Online Chat: हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन डेटिंग को लेकर एक स्पेस चल रहा था, उसमें एक केस स्टडी का हवाला देते हुए बताया गया कि कैसे इस मामले में तमाम धोखे सामने आ जाते हैं. इसमें बताया गया कि एक कपल ऑनलाइन चैटिंग के सहारे एक दूसरे के दोस्त बने और दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. लेकिन पहली ही डेट में सब कुछ बदल गया. और यह सब तब हुआ जब दोनों अलग-अलग देश के थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है मामला कुछ पुराना है लेकिन हाल ही में फिर चर्चा में आया है. लड़की ऑस्ट्रेलिया की है. वह काफी समय से एक डेटिंग ऐप के जरिए न्यूजीलैंड की एक प्रोफाइल पर ऑनलाइन डेट कर रही थी. इसी बीच उन दोनों ने मिलने का प्लान बनाया. इसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड में एक होटल में तय किया और फिर यह तय हुआ कि इस समय दोनों मिलेंगे. 

हैरानी की बात यह है कि डेटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे की आवाज भी नहीं सुनी और ना ही दोनों ने एक दूसरे को वीडियो कॉल की. एक बात यह भी है कि जब भी वह लड़की वीडियो कॉलिंग के लिए कहती तो उधर से इस बात को टाल दी जाती. लड़की को अजीब तो लगता था लेकिन वह नजरअंदाज कर देती थी. फिलहाल लड़की उससे मिलने न्यूजीलैंड पहुंच गई. 

इसके बाद जैसे ही दोनों एक जगह इकट्ठे हुए वह हैरान रह गई. इसका कारण यह था कि दोनों ही लड़कियां निकलीं. लड़की जिस शख्स को लड़का समझकर बात कर रही थी वह असल में एक लड़की निकली. लड़की ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने जवाब दिया कि मैं टेस्ट करना चाहती थी कि क्या वह आएगी. जैसे ही यह मामला सामने आया लोग दोनों लड़कियों को ट्रोल करने लगे.

Trending news