मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर ने दीवार पर टांगी 'राशन वाली' रेट लिस्ट, देखकर लोग भी खुजाने लगे सिर
Advertisement
trendingNow11206186

मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर ने दीवार पर टांगी 'राशन वाली' रेट लिस्ट, देखकर लोग भी खुजाने लगे सिर

Google Doubts Fees: गूगल पर कन्फ्यूज होकर इलाज करवाने डॉक्टर के पास पहुंचे तो 5 गुना ज्यादा फीस देनी होगी. क्या आपने डॉक्टर की OPD रेट लिस्ट देखा.

मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर ने दीवार पर टांगी 'राशन वाली' रेट लिस्ट, देखकर लोग भी खुजाने लगे सिर

Google Doubts: डॉक्टर अक्सर ऐसे मरीजों से तंग आ जाते हैं, जो अपने लक्षणों या चिकित्सा समस्याओं की ऑनलाइन जांच करते हैं और तर्क पेश करते हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर ने अपने मरीजों को सबक सिखाने के लिए एक अच्छी तरकीब निकाली. डॉक्टर मरीज के डायग्नोसिस और उसके इलाज के लिए 200 रुपये लेते हैं लेकिन Google के संदेह का जवाब देने के लिए 1000 रुपये लेते हैं. गौरव डालमिया नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक डॉक्टर के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) चार्जेज (OPD Fee) की तस्वीर शेयर की.

डॉक्टर ने आखिर क्यों लगा रखी है रेट लिस्ट?

तस्वीर में देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने ओपीडी शुल्क की पूरी रेट लिस्ट लिख रखी है. अलग-अलग तरह मरीजों के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट है. यदि कोई रोगी खुद डायग्नोसिस कर रहा है और उसकी सलाह का पालन नहीं कर रहा है तो उसके लिए अलग फीस है. यदि रोगी अपने निदान के साथ आता है और अपने इलाज पर जोर देता है, तो डॉक्टर की फीस 2,000 रुपये भी हो सकती है. ऐसे ही अन्य तरह के मरीजों के लिए अलग फीस है. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.

डॉक्टर ने रेट लिस्ट में क्या लिखा, अगर-

मेरा डायग्नोसिस, मेरा इलाज- Rs. 200
मेरा डायग्नोसिस, आपका इलाज- Rs. 500
आपके गूगल डाउट्स- Rs. 1, 000
आपका डायग्नोसिस, मेरा इलाज- Rs 1,500
आपका डायग्नोसिस, आपका इलाज- Rs. 2,000

देखें ट्वीट-

 

 

लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

फीस की तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'इस डॉक्टर ने बिल्कुल सही कहा.' नेटिजन्स डॉक्टर के चार्जेज से पूरी तरह सहमत हैं और उन्हें तर्कसंगत भी कह रहे हैं. यूजर्स में से एक ने आग्रह किया कि लोगों को डॉक्टरों पर विश्वास और सम्मान करना चाहिए. जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि कुछ लोग 2000 रुपये फीस देने वाले भी होते हैं.

Trending news