Healthy Drink: सिरदर्द की समस्या को तुरंत दूर कर देती है व्हाइट हॉट चॉकलेट, ऐसे बनाकर पीएं
Advertisement
trendingNow11503426

Healthy Drink: सिरदर्द की समस्या को तुरंत दूर कर देती है व्हाइट हॉट चॉकलेट, ऐसे बनाकर पीएं

Healthy Drink: आज हम आपके लिए व्हाइट हॉट चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। व्हाइट चॉकलेट में कई एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जोकि इम्यूनिटी बूस्टर से लेकर बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन में मददगार साबित होते हैं।

Healthy Drink: सिरदर्द की समस्या को तुरंत दूर कर देती है व्हाइट हॉट चॉकलेट, ऐसे बनाकर पीएं

How To Make White Hot Chocolate: कड़कड़ाती ठंड में कुछ गर्मागर्म पीने को मिल जाए तो मजा आ जाता है। इससे आपके शरीर को इंस्टेंट गर्मी का एहसास होता है। इसलिए लोग सर्दियों में गर्मागर्म चाय, कॉफी या हॉट चॉकलेट का सेवन करना पसंद करते हैं।

लेकिन अगर आप इस विंटर चॉकलेट की किसी अगर वैराइटी की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए व्हाइट हॉट चॉकलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। व्हाइट चॉकलेट में कई एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं जोकि इम्यूनिटी बूस्टर से लेकर बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन में मददगार साबित होते हैं।

व्हाइट हॉट चॉकलेट स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ सर्दी में शरीर को तुरंत गर्मी प्रदान करती है। साथ ही आप इसको केवल 5 मिनट में बनाकर पी सकते हैं, तो चलिए जानते हैं व्हाइट हॉट चॉकलेट (How To Make White Hot Chocolate) बनाने की विधि-

व्हाइट हॉट चॉकलेट बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 कप दूध

3/4 कप व्हाइट चॉकलेट

1 1/2 चम्मच वेनिला एक्सट्रेक्ट

1/2 चम्मच नमक

गार्निश करने के लिए मार्शमैलो

व्हाइट हॉट चॉकलेट कैसे बनाएं? (How To Make White Hot Chocolate) 

हॉट व्हाइट चॉकलेट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें।

फिर आप इसको हल्की आंच पर अच्छी तरह से गर्म करने के लिए रख दें। 

इसके बाद आप इसमें व्हाइट चॉकलेट डालकर अच्छी तरह से मिला दें। 

फिर आप इसमें थोड़ा सा नमक और वेनिला एक्सट्रेक्ट डालें।

इसके बाद आप इसको गाढ़ा होने तक अच्छी तरह से मिला दें।  

अब आपकी गर्मागर्म व्हाइट हॉट चॉकलेट बनकर तैयार हो चुकी है।

फिर आप इसको मार्शमेलो से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें। 

Trending news