Weight Loss Diet: वेट लॉस के दौरान स्नैक में ट्राई करें मैगी मसाला मखाना, स्वाद में होते हैं बेहद क्रंची
Advertisement

Weight Loss Diet: वेट लॉस के दौरान स्नैक में ट्राई करें मैगी मसाला मखाना, स्वाद में होते हैं बेहद क्रंची

Health Care Tips: आज हम आपके लिए मैगी मसाला मखाना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. मखाना फाइबर से भरपूर एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल में भी मदद करता है.

Weight Loss Diet: वेट लॉस के दौरान स्नैक में ट्राई करें मैगी मसाला मखाना, स्वाद में होते हैं बेहद क्रंची

How To Make Maggi Masala Makhana: मैगी मसाला एक ऐसा मसाला है जिससे न केवल मैगी का स्वाद बढ़ता है बल्कि इससे खाने का स्वाद भी डबल हो जाता है. इसलिए मार्किट में आपको मैगी मसाला की भरमार देखने को मिलती है. मैगी मसाला को कई लोग सब्जी के स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मैगी मसाला से बनी सब्जी तो आजतक आपने कई बार खूब खाई होगी.

लेकिन क्या कभी आपने मैगी मसाला मखाना का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मैगी मसाला मखाना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. मखाना फाइबर से भरपूर एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि वजन घटाने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल में भी मदद करता है. ऐसे में टेस्टी मैगी मसाला मखाना को आप स्नैक में बनाकर गर्मागर्म चाय के साथ खूब मजे से खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Maggi Masala Makhana) मैगी मसाला मखाना बनाने की विधि......

मैगी मसाला मखाना बनाने की सामग्री-

मखाने 100 ग्राम
देसी घी 1 चम्मच
मैगी मसाला 1 पैकेट

मैगी मसाला मखाना कैसे बनाएं? (How To Make Maggi Masala Makhana) 

मैगी मसाला मखाना बनाने के लिए आप एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 100 ग्राम मखाना निकाल लें.
इसके बाद आप एक कढ़ाई में 1 चम्मच देसी घी डालकर पिघला लें.
फिर आप इसमें मैगी मसाला डालें और 2 मिनट तक पकाएं.
इसके बाद जब घी में मसाला मिल जाए तो आप इसमें मखाना डालें.
फिर आप मखानों को मसाले में अच्छी तरह से मिला लें. 
अब आपके टेस्टी मैगी मसाला मखाना बनकर तैयार हो चुके हैं.
फिर आप इनको कुछ दिनों तक स्टोर करके गर्मागर्म चाय के साथ खाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news