Cleaning Tips: अगर आपके भी तकिए गंदे हो गए हैं और उनमें से बदबू आ रही है तो इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से बिना धोए साफ कर सकते हैं.
Trending Photos
How to Clean Pillow: बेड पर रखे तकिए का इस्तेमाल लगातार होता है. सिर में लगे तेल की वजह से तकिए धीरे-धीरे गंदे हो जाते हैं और उनको साफ करना भी काफी मुश्किल होता है, क्योंकि धोने में काफी मेहनत लगती है. अगर आपके भी घर में रखे तकिए गंदे हो गए हैं और उनमें से बदबू आ रही है तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स (Pillow Cleaning Tips) बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर आप आसानी से तकिए को साफ कर सकते हैं.
वैक्यूम क्लीनर से करें तकिए की सफाई
घर में रखे तकिए को बिना धोए साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे तकियों के ऊपर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इसके लिए तकिए के कवर को निकाल दें और फिर वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें. हालांकि, इस दौरान ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर की स्पीड कम रखें, वरना तकिया भी फट जाएगा और उसकी रूई की वजह से वैक्यूम क्लीनर भी खराब हो सकता है.
वैक्यूम क्लीनर ना हो तो ऐसे करें सफाई
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर ना हो तो तकिए की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए तकिए पर जहां गंदगी या दाग लगा हो वहां एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें. फिर ब्रश से रगड़कर इसे साफ करें और लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बेकिंग सोडा को हटा दें. ऐसा करने से तकिए की गंदगी तो दूर हो ही जाएगी और बदबू भी नहीं आएगी.
टूथपेस्ट से भी कर सकते हैं तकिया साफ
तकिए को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक ब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और तकिए पर जहां गंदगी हो, वहां लगा दें. इसके बाद ब्रश की से रगड़कर गंदगी को साफ करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. जब टूथपेस्ट सूख जाए, तब हाथ से रगड़कर हटा लें और तकिया एकदम साफ हो जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर