Advertisement
trendingPhotos1671084
photoDetails1hindi

आम की गुठली को न समझें बेकार, ऐसे इस्तेमाल से पाएं चौंकाने वाले लाभ

आम की गुठली कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो आपको हेल्थ के साथ-साथ ब्यूटी के फायदे भी प्रदान करती है. ऐसे में आज हम आपके लिए आम की बेकार गुठली को कई तरह से उपयोग करने के तरीके बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इसके फायदे.

 

वजन घटाएं

1/5
वजन घटाएं

आम की गुठली वजन घटाने, केलेस्ट्रॉल कम करने और बल्ड सर्कुलेशन में सुधार करने में मददगार साबित होती है.

लोशन बनाएं

2/5
लोशन बनाएं

आम की गुठली से आप होममेड लोशन बनाकर गले और आंखों जैसे नाजुक हिस्सों की झुर्रियों को कम कर सकते हैं. 

लिप बाम बनाएं

3/5
लिप बाम बनाएं

आम की गुठली रूखे सूखे होंठों को सॉफ्ट और पिंक बनाती हैै. इससे आप घर पर एक बेहतरीन लिप बाम बना सकते हैं. 

स्क्रब बनाएं

4/5
स्क्रब बनाएं

आम की गुठली के पाउडर को आप टमाटर के साथ मिलाकर स्क्रब को चेहरे पर लगाएं. इससे आपके मुहांसे दूर होते हैं. 

टूथपेस्ट बनाएं

5/5
टूथपेस्ट बनाएं

अगर आप चाहे तो आम की गुठली की मदद से घर पर होममेड टूथपेस्ट बना सकते हैं. इससे आपके दांत हेल्दी और मजबूत बने रहेंगे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़