Best Premium Smartwatches: न्यू ईयर आने ही वाला है. इस दौरान अगर आप अपने लिए नई प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसी बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ आती है. साथ ही ये देखने में भी काफी अच्छी लगती है. ये स्मार्टवॉच आपको टाइम बताने के साथ-साथ हेल्थ से जुड़े अपडेट्स भी देंगी. आइए आपको इन स्मार्टवॉच के बारे में बताते हैं.
गार्मिन की यह स्मार्टवॉच बिल्ट-इन फ्लैशलाइट के साथ आता है और इसमें सोलर चार्जिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं. यह स्मार्टवॉच देखने में भी काफी अच्छी लगती है. आप इसे अमेजन से 50,490 रुपये में खरीद सकते हैं.
सैमसंग की इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ईसीजी, एक्टिविटी ट्रैकर और कॉन्टैक्टलैस पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. आप इसे अपने लिए या अपने दोस्त को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 59,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
यह स्मार्टवॉच 14 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. इसका डिजाइन काफी अच्छा है और यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपैटिबल है. इसमें कई हेल्थ फीचर्स हैं. आप इसे अमेजन से 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
वनप्लस की इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की एमोलैड डिस्प्ले मिलती है और यह 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसकी MRP 14,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 1.43 इंच की एमोलैड डिस्प्ले मिलती है. इसके साथ ही इसमें मल्टीस्पोर्ट ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रैस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा भी मिलती है. इसका डिजाइन भी काफी अच्छा है. आप 9,995 रुपये में इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़