Year Ender 2024: साल 2024, जो अपनी उल्टी गिनती शुरू कर चुका है. भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल 'कभी खुशी, कभी गम..' के मिनी एपिसोड से कम नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत की यादें और रोहित-विराट जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट की इमोशनल बातों की पोटली के साथ यह साल क्रिकेट के ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगे हार के 'दाग' के साथ 2024 में एंट्री मारी थी, लेकिन खुशी और गम के नपे-तुले इस साल की अब हैप्पी एंडिंग होने जा रही है.
2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खिताबी जीत से एक कदम दूर रही. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में कामयाब नहीं हुई थी. लेकिन 2024 में भारतीय टीम ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया.
नया साल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रूप नया मौका, नया माहौल और नया मंच लेकर आया. भारतीय टीम ने मौके पर चौका लगाया और खिताबी जीत दर्ज की. जीत की गूंज थमी नहीं थी कि रोहित-विराट के रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट से सन्नाटा छा गया. टी20 क्रिकेट से यादगार विदाई लेने का दोनों के लिए शानदार चांस था.
2024 की सबसे शानदार यादों में एक मुंबई की विनिंग परेड भी शामिल थी. तब नजारा कुछ ऐसा था कि मानों टीम इंडिया की जीत के जश्न में हिंदुस्तान खड़ा था. करोड़ों फैंस के बीच वर्ल्ड चैंपियंस खिलाड़ी भी इस लम्हें को निचोड़कर जीते नजर आए.
रोहित-विराट के टी20 के रिटायरमेंट से फैंस उबरे नहीं थे कि रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से विदाई ली. साल के अंत में भारत के दिग्गज फिरकी मास्टर आर अश्विन सभी को चौंका गए. अश्विन ने 18 दिसंबर को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सभी खिलाड़ी अश्विन के संन्यास पर इमोशनल नजर आए थे. वहीं, इसी साल मिस्टर आईसीसी के नाम से फेमस हुए शिखर धवन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग का यादगार अंत हुआ और गौतम गंभीर कोच बने. गंभीर की कोचिंग में शुरुआती 6 महीने में ही टीम इंडिया पर कुछ दाग लगे. पहले टीम को श्रीलंका से वनडे सीरीज में ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी. मामला यहां नहीं थमा, न्यूजीलैंड भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर चली गई. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पापड़ बेलती नजर आई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़