Advertisement
trendingPhotos1493477
photoDetails1hindi

Betel Benefits: क्या आप चबाते हैं पान का पत्ता? फायदे के साथ नुकसान भी जान लीजिए

Betel leaf: पान खाने का रिवाज राजा महाराजा के टाइम से चला आ रहा है. आज भी कई लोग पान खाना पसंद करते हैं, लेकिन ज्‍यादातर पान सिर्फ शौक के तौर पर खाते हैं. आज हम आपको पान के फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे.

 

मुंह की दुर्गंध होती है दूर

1/6
 मुंह की दुर्गंध होती है दूर

खाना खाने के बाद पान के पत्तों का पेस्ट चबाने से न आंतों की सेहत बढ़ जाती है. इसके अलावा सांसों की दुर्गंध और मुंह की दुर्गंध को भी दूर करता है. अगर कोई दांतों के दर्द, मसूड़ों में दर्द या सूजन की समस्‍या से परेशान हैं तो उसमें भी राहत मिलती है. इसके अलावा मुंह के संक्रमण की रोकथाम करने में भी फायदेमंद रहता है. 

पान के साइड इफेक्ट्स

2/6
 पान के साइड इफेक्ट्स

पान भी कैफीन और तंबाकू की तरह होता है. जो उत्तेजक प्रभाव पैदा कर सकता है. इससे मसूड़ों, उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है. इसका ज्‍यादा सेवन करने से लार में भी बढ़ोतरी होती है. इसका ज्‍यादा सेवन करने से सीने में दर्द और निम्न रक्तचाप की समस्‍या हो सकती है.  

कितने पान खा सकते हैं?

3/6
 कितने पान खा सकते हैं?

एक दिन में एक पान खाने से बॉडी के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर करने में मदद मिलती है. जिससे पेट के सामान्‍य पीएच लेवल को सही किया जा सकता है. ये भूख भी बढ़ाता है.

पान खाने से होता है थायराइड?

4/6
 पान खाने से होता है थायराइड?

पान के पत्ते थायरॉयड के लिए उत्तेजक और निरोधात्मक दोनों हो सकते हैं. खास कर पुरुषों में T3 पीढ़ी और लिपिड पेरोक्सीडेशन के आधार पर. 

शुगर कंट्रोल करने के लिए पान के पत्‍ते?

5/6
 शुगर कंट्रोल करने के लिए पान के पत्‍ते?

पान के पत्ते में औषधीय गुण होते हैं. ब्लड शुगर के इलाज के लिए भी इसका इस्‍तेमाल किया जाता है. पान के पत्ते रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करते हैं. इस तरह शुगर का इलाज किया जा सकता है.

क्या पान के पत्‍ते से ब्‍लड प्रेशर बढ़ता है?

6/6
 क्या पान के पत्‍ते से ब्‍लड प्रेशर बढ़ता है?

पान के पत्‍तों में एंटीकैंसर, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीडायबिटिक गुण रहते हैं. आयुर्वेदिक ग्रंथों और कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों में भी बताया गया है कि हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्‍लड प्रेशर को कम करने में इससे मदद मिलती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं 

ट्रेन्डिंग फोटोज़