कैसा होना चाहिए पार्टनर? प्रपोजल एक्सेप्ट करने से पहले दिमाग में बैठा लें जया किशोरी की ये बातें
Advertisement

कैसा होना चाहिए पार्टनर? प्रपोजल एक्सेप्ट करने से पहले दिमाग में बैठा लें जया किशोरी की ये बातें

How To Choose partner: अपने लिए एक अच्छे जीवनसाथी का चुनाव करते समय उसमें क्या गुण देखना जरूरी है, इसे आप जया किशोरी से समझ सकते हैं. ध्यान रखें कई बार जो हमें पसंद होता है वह हमारे लिए सही हो यह जरूरी नहीं, इसलिए शादी का फैसला बहुत सोच समझकर करना चाहिए.

कैसा होना चाहिए पार्टनर? प्रपोजल एक्सेप्ट करने से पहले दिमाग में बैठा लें जया किशोरी की ये बातें

हम सब अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर चाहते हैं. लेकिन जब एक अच्छे इंसान को खुद के लिए चुनने की बारी आती है तो हममें से ज्यादातर लोग गलती कर बैठते हैं. हम उस व्यक्ति से जुड़े अपने कंफर्ट को देखकर फैसला लेते हैं. जैसे-वह कितना अमीर है, उसका घर कैसा है, सैलरी कितनी है और दिखता कैसा है. 

जबकि मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी बताती हैं कि हमेशा अपने लिए ऐसे पार्टनर को चुनें जो आपके साथ हर स्थिति में खड़ा रहने की हिम्मत रखे साथ ही आपको हमेशा सपोर्ट करें. इसके साथ ही जिसमें यह क्वालिटी हो- 
 

आपकी प्रायॉरिटी को प्रायॉरिटी मानें

जया किशोरी की मानें तो एक अच्छा पार्टनर वही होता है, जो आपकी प्रायॉरिटी को समझें उनकी रिस्पेक्ट करे. इसका मतलब है कि यदि आपको कुछ करना हो तो वह कभी आपको वो काम करने से रोके ना. यदि आपका पार्टनर आपकी  प्रायॉरिटी को सीरियसली नहीं लेता है तो उसे छोड़ना ही आपके लिए फायदेमंद होगा.

आपके ग्रोथ में मदद करे

एक अच्छा जीवनसाथी वही है जो साथ में ग्रो करे. ऐसा व्यक्ति जो आपको जीवन में बेहतर करने के लिए हमेशा मोटिवेट करता हो आपको आगे बढ़ने में सपोर्ट करे वही एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर होता है.

लंबे नहीं चलते ऐसे रिश्ते 

ऐसे लोग जो आपको पीछे खींचते हैं, वह आपके लिए सही नहीं है. चाहे फिर वह आपके कितने ही करीब हो. ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही आपके हक में होता है.

Trending news