Beauty Tips: होंठों की चमक और सॉफ्टनेस रहेगी बरकरार, बस घर पर ऐसे करें चुकंदर लिप स्क्रब
Advertisement
trendingNow11659311

Beauty Tips: होंठों की चमक और सॉफ्टनेस रहेगी बरकरार, बस घर पर ऐसे करें चुकंदर लिप स्क्रब

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए चुकंदर लिप स्क्रब लेकर आए हैं. चुकंदर लिप स्क्रब के इस्तेमाल से आपके होंठों पर जमा डेड स्किन की परत को हटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे आपके होंठों की टैनिंग भी दूर हो जाती है. 

Beauty Tips: होंठों की चमक और सॉफ्टनेस रहेगी बरकरार, बस घर पर ऐसे करें चुकंदर लिप स्क्रब

How To Make Beetroot Lip Scrub: चुकंदर एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जोकि मैंग्नीज, पौटेशियम, फाइबर, फोलेट, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और विटामिन सी जैसे गुणों से भरपूर होता है इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहतरीन होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए चुकंदर लिप स्क्रब लेकर आए हैं. चुकंदर लिप स्क्रब के इस्तेमाल से आपके होंठों पर जमा डेड स्किन की परत को हटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे आपके होंठों की टैनिंग भी दूर हो जाती है. इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और पिंक बनाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Beetroot Lip Scrub) चुकंदर लिप स्क्रब कैसे बनाएं.....

चुकंदर लिप स्क्रब बनाने की आवश्यक साम्रगी-
आधा कटा हुआ चुकंदर
1 टेबल स्पून चीनी
2 टैबल स्पून बादाम का तेल

चुकंदर लिप स्क्रब कैसे बनाएं? (How To Make Beetroot Lip Scrub) 
चुकंदर लिप स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चुकंदर लें.
फिर आप चुकंदर को अच्छे से धोकर आधा काट लें.
इसके बाद आप एक बाउल में बादाम का तेल और चीनी डालकर मिला लें.
फिर आप कटे हुए चुकंदर को इसमें डालें.
अब आपका चुकंदर लिप स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है. 

चुकंदर लिप स्क्रब कैसे अप्लाई करें? (How To Use Beetroot Lip Scrub) 
चुकंदर लिप स्क्रब को लेकर आप अपने होंठों पर अप्लाई करें.
फिर आप करीब 2 मिनट तक लिप्स को स्क्रब करें.
इसके बाद आप होंठों को कॉटन या पानी से धोकर साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news