हेयर कंडीशनर लगाते वक्त इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाल हो सकते हैं डैमेज
Advertisement
trendingNow12530476

हेयर कंडीशनर लगाते वक्त इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाल हो सकते हैं डैमेज

Hair Care Tips: हम में से ज्यादातर लोग कंडीशनर लगाने के फायदे तो जानते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे बेवजह बालों का नुकसान हो जाता है.

हेयर कंडीशनर लगाते वक्त इन 4 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाल हो सकते हैं डैमेज

How To Use Hair Conditioner: हर कोई शाइनी और हेल्दी हेयर्स की चाहत रखता है. ऐसे में शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना हेयर केयर रूटीन में से एक है, लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय कुछ लोग बहुत आम गलतियां करते हैं. लोग अक्सर कंडीशनर को अपने बालों पर बहुत देर तक लगाए रखते हैं और फिर इन्हें वॉश करते हैं. ऐसा करने से ये बालों की जड़ों में भी लगता हैं. इस तरह की गलतियां जड़ों को कमजोर और चिपचिपा बना सकती हैं और कई तरह की समस्याओं के अलावा स्कैल्प में जलन पैदा कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि बालों को कंडीशन करते वक्त हमें कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

कंडीशनर लगाते वक्त न करें ये मिस्टेक

1. जड़ों में कंडीशनर का इस्तेमाल
आपकी स्कैल्प पहले से ही जड़ों को न्यूट्रिशन देने के लिए नेचुरल सीबम का प्रोडक्शन करती है. अगर आप जड़ों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करते है तो ये आपके स्कैल्प को और भी ज्यादा चिपचिपा बना देती है, जिससे बाल सपाट हो जाते हैं. पॉजिटिव रिजल्ट के लिए बालों के सिरे से लेकर बीच की लेंथ तक कंडीशनर लगाना चाहिए.

2. कंडीशनर को बहुत देर तक रखना
अपने बालों को कंडीशन करते वक्त, आपको इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ना होगा. ये आपके हेयर्स को न्यूट्रिशन और नमी देने में मदद करेगा. हालांकि, कंडीशनर को अपने बालों में बहुत देर तक लगाए रखने से इसके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इससे स्कैल्प में जलन, ऑयली हेयर जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.  इसका इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि इसे कुछ मिनटों तक रखें और ठंडे पानी से धो लें.

3. वाइड कॉम्ब का इस्तेमाल न करें
 अगर आप कंडीशनर लगाते समय अपनी उंगलियों या चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो ये आसानी से बालों में कंडीशनर फैला सकता है. जिसके कारण आपके बाल कम होते जाएंगे और बहुत ज्यादा उलझने लगेंगे.  चौड़ी कंघी का इस्तेमाल करने से हेयर्स आसानी से टूटते लगते हैं. इससे बालों की जड़ें भी कमजोर होती हैं. 

4. बहुत ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करना
 आप अक्सर अपने बालों पर बहुत ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल कर लेते हैं. एक या दो बूंद से ज्यादा इसका यूज करने से बालों में प्रोडक्ट जम सकता है. ये आपके हेयर्स को और भी ज्यादा ऑयली बना सकता है. ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और हेयर फॉल जैसी परेशानियां शुरू होने लगती हैं. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

TAGS

Trending news