KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है. केवीएस की ओर से लंबे वक्त के बाद इतनी बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स यहां दी जा रही है.
Trending Photos
Government Jobs 2022: सेंट्रल स्कूल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 13404 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर होने जा रही है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13404 पदों को भरा जाएगा.
टीचिंग स्टाफ
इसमें टीचिंग स्टाफ के कुल 11744 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
टीचिंग स्टाफ के तहत प्राइमरी टीचर के 6414 पद, पीजीटी के 1409 पद, टीजीटी के 3176 पद, प्राइमरी टीचर म्यूजिक टीचर के 303 पद, प्रिंसिपल के 239 पद, वाइस प्रिंसिपल के 203 पद शामिल हैं.
नॉन टीचिंग स्टाफ
इसमें नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 1649 पदों पर भर्ती हो रही है
नॉन टीचिंग स्टाफ के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के 52 पद, लाइब्रेरियन 355 पद, फाइनेंस ऑफिसर के 6 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 2 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 156 पद, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 322 पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 702 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड सेकंड के 54 पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग- 1000 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन - 0
आयु सीमा
पीजीटी - अधिकतम आयु सीमा 40 साल
टीजीटी और लाइब्रेरियन - अधिकतम आयु सीमा 35 साल
पीआरटी - अधिकतम आयु 30 साल
इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी गई है.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन से योग्यता संबंधी डिटेल हासिल कर लें.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.