Mangluru Massage parlour attacked: मंगलुरु में गुरुवार को बेजई के पास चल रहे मसाज पार्लर पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने हमला कर भारी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. संगठन का आरोप है कि मसाज पार्लर की आड़ में लड़कियों को गलत कामों में धकेला जा रहा है.
Trending Photos
Mangluru News: कर्नाटक के मंगलुरु में गुरुवार को बेजई के पास चल रहे मसाज पार्लर पर एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. कलर्स यूनिसेक्स सैलून नाम से संचालित पार्लर में अचानक एक संगठन के 12-15 कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. पार्लर को भारी को नुकसान हुआ है. संगठन का आरोप है कि मसाज पार्लर की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस मे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, करीब एक दर्जन लोग मसाज पार्लर में घुस आए और महिलाओं समेत स्टाफ पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने दुकान के अंदर की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया और कथित तौर पर कर्मचारियों पर यूनिसेक्स सैलून के नाम पर 'अनैतिक प्रथाओं' में शामिल होने का आरोप लगाया.
STORY | Mangaluru: Massage parlour attacked, accused held
READ: https://t.co/KJ03WxoldY
VIDEO:
गृह मंत्री ने दिया ये आदेश
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने हमले की निंदा की और पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, 'किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. हर किसी को कानून के दायरे में संगठन चलाने का अधिकार है.अगर किसी को भी कोई शिकायत है, तो उन्हें पुलिस की मदद लेनी चाहिए.'
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामल पर राम सेना के नेता प्रसाद अत्तावर ने कहा कि हमें इलाके के लोगों से पता चला की मसाज पार्लर की आड़ में वहां गलत कामों को बढ़ावा दिया जा रहा था. लड़कियों को नशीली दवाएं दी जाती थीं और उन्हें गलत कामों के धंधे में धकेला जाता था.