Advertisement
trendingPhotos2614022
photoDetails1hindi

51,86,43,30,000 रुपये का मालिक है ये टीवी स्टार, नहीं किया 1 भी सीरियल, फिर भी दुनिया का है सबसे ज्यादा कमाई करने वाला

एक टीवी पर्सनैलिटी ऐसी है जो बड़े बड़े सुपरस्टार से अमीर है. ऐसा स्टार जिन्होंने एक भी सीरियल में एक्टिंग नहीं की है लेकिन वह दुनिया के सबसे अमीर टीवी स्टार हैं. सिर्फ दो शो में जज के रूप में नजर आए हैं. अगर आप नहीं जानते ये नाम, तो चलिए हम आपको इनसे रूबरू करवाते हैं.

दुनिया का सबसे अमीर टीवी स्टार

1/5
दुनिया का सबसे अमीर टीवी स्टार

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर टीवी स्टार कौन है. वो स्टार जो सालभर में 650 करोड़ रुपये कमाता है. इतना कि एक बड़ी फिल्म की कमाई भी नहीं होती है. आपको हैरानी तो ये जानकर होगी कि ये इस टीवी पर्सनैलिटी ने एक भी शो नहीं किया है. अब आप सोच रहे होंगे तो कि भला ये कौन सा स्टार है. तो चलिए इनसे आपको रूबरू करवाते हैं.

टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन

2/5
टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन

ये कोई और नहीं बल्कि साइमन फिलिप कोवेल हैं जो कि एक फेमस टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसमैन हैं. वह दशक से भी लंबा समय तक टीवी के हाईएस्ट-पेड स्टार भी रहे हैं. साल 2012 और 2013 में उन्होंने 'द एक्स फैक्टर' शो के लिए 75 मिलियन डॉलर (648 करोड़ रुपये) चार्ज किए थे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा किसी शो के लिए ली गई फीस है.

एक ही साल में कमाए करोड़ों

3/5
एक ही साल में कमाए करोड़ों

'द एक्स फैक्टर' के उस सीजन में साइमन फिलिप कोवेल ने 75 मिलियन डॉलर कमाए. जबकि उस शो में ब्रिटनी स्पीयर्स जैसी हस्ती भी थीं जिन्हें एक जज के रूप में 12 मिलियन डॉलर रुपये मिले थे. इन सालों में उनके जितनी फीस इस शो में किसी ने नहीं ली बल्कि आसपास भी कोई नहीं था. इस शो के लिए दूसरी सबसे महंगी जज जेनिफर लोपेस हैं जिन्होंने साल 2011 में 20 मिलियन डॉलर चार्ज किए थे.

कैसे कमाई करते हैं सबसे ज्यादा

4/5
कैसे कमाई करते हैं सबसे ज्यादा

साइमन फिलिप कोवेल खुद दावा करते हैं कि टीवी जगत में इतना फेमस हासिल करने के पीछे उनके दो शो रहे हैं द एक्स फैक्टर और दूसरा गॉट टैलेंट है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि बतौर टीवी एक्टर उन्होंने काम नहीं किया है. वह जज के रूप में दिखे हैं. वह टीवी पर्सनैलिटी के साथ साथ मीडिया कंपनी Syco के फाउंडर भी हैं. वह दुनिया के 100 सबसे इंफ्यूलेंशियल लोगों में शामिल थे. Yahoo की रिपोर्ट के मुताबिक, साइमन फिलिप कोवेल की नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर (51,86 करोड़ रुपये के करीब) है और वह दुनिया के सबसे अमीर टीवी स्टार हैं. 

कौन है टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस

5/5
कौन है टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस

वहीं फीमेल टीवी स्टार की बात करें तो वह सारा जेसिका पार्कर हैं. जिन्हें 'सेक्स एंड द सिटी' के लिए 57 मिलियन डॉलर रुपये की फीस मिली थी.  सारा फेमस अमेरिकी एक्ट्रेस और टीवी प्रोड्यूसर हैं. वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से एमी अवॉर्ड तक हासिल कर चुकी हैं. अभी वह 59 साल की हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़