'मेरा एक गया, तेरा भी...' बेटे की मौत का बदला लेने के लिए सासू मां ने कर दिया कांड
Advertisement
trendingNow12614052

'मेरा एक गया, तेरा भी...' बेटे की मौत का बदला लेने के लिए सासू मां ने कर दिया कांड

गुजरात में एक महिला ने डेढ़ महीने के भीतर अपने बेटे की मौत का बदला ले लिया. वो भी ऐसा जिसने भी सुना हिल गया. बेटे का तलाक हो चुका था. कुछ दिन पहले उसने सुसाइड कर लिया तो मां बहू के खिलाफ हो गई. उसने माना कि बेटे की मौत पूर्व बहू के कारण हुई है. इसके बाद इस सासू मां ने कांड कर दिया.

'मेरा एक गया, तेरा भी...' बेटे की मौत का बदला लेने के लिए सासू मां ने कर दिया कांड

गुजरात में फिल्मी स्टाइल में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. राजकोट के पास सरधार के करीब सरगांव के बाहरी इलाके में शनिवार (18 जनवरी) की दोपहर गिरीश राठौड़ नामक युवक का शव बरामद किया गया था. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई तो हड़कंप मच गया.

हां, इस युवक को आठ बार चाकू घोंपा गया था. पुलिस को संदेह था कि यह हत्या बदला लेने के इरादे से की गई है. जब आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया तो उसने कहा कि उसके बेटे की आत्महत्या के लिए उसकी बहू ही जिम्मेदार थी इसलिए बेटे की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसने बहू के भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजकोट पुलिस की हिरासत में मौजूद महिला का नाम सोनलबेन उर्फ ​​सोलुबेन सोहालिया है. 18 जनवरी 2025 को मिला शव गिरीश दिलीपभाई राठौड़ का था, जो सरधार बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिकल्स की दुकान चलाते थे.

बताया जा रहा है कि गिरीश अपनी मां के ऑपरेशन के लिए रामोद जाने के लिए सरधार गांव से सरगांव आए थे. यहीं पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना में दो नाबालिग आरोपियों और मृतक की बहन की सास सोनलबेन उर्फ ​​सालुबेन सोहलिया (50) की संलिप्तता सामने आई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनलबेन ने बताया कि उसके बेटे अजय सोहालिया का अपनी पत्नी जयश्री राठौड़ से तलाक हो गया था. डेढ़ महीने पहले अजय का जयश्री से विवाद हुआ और अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण यह था कि अजय का रिश्ता कहीं और तय होता तो पूर्व पत्नी जय श्री उसे टॉर्चर करती थी.

अपने इकलौते बेटे को खो चुकी मां ने बदला लेने की ठानी. इंस्टाग्राम पर लाइव होकर बदला लेने की धमकी भी दी. सोनलबेन ने 18 तारीख को एक योजना बनाई. आरोपी मां सोनलबेन बेटे के निधन से इतना दुखी थी कि उसकी याद में हाथ पर उसकी तस्वीर का टैटू बनवाया था, जिस पर 'मारो सावज' लिखा था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनलबेन इंस्टाग्राम पर लाइव होकर मृतक गिरीश की मां लाभुबेन को धमकाते हुए कह रही थी कि मेरा एक गया है तो तुम्हारा भी कोई जाएगा! पता चला कि आरोपी सोनलबेन ने दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर गिरीश की हत्या की योजना बनाई थी और रेकी कर सरधार के पास गई थी.

जब मृतक गिरीश अपनी बाइक से घर जा रहा था, तो उन्होंने अपने वाहन से उसका पीछा किया. गिरीश को रोका, बहस की उसके साथ मारपीट की और उस पर अंधाधुंध चाकू से हमला कर दिया. (इनपुट - गौरव दवे, राजकोट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news