Miranda House Viral Video: दिवाली फेस्ट देखने DU के गर्ल्स कॉलेज की दीवार पर चढ़े लड़के, छात्राएं बोलीं- क्लास में घुसे, की बदतमीजी
Advertisement
trendingNow11398418

Miranda House Viral Video: दिवाली फेस्ट देखने DU के गर्ल्स कॉलेज की दीवार पर चढ़े लड़के, छात्राएं बोलीं- क्लास में घुसे, की बदतमीजी

DU Viral Video: कॉलेज में 14 अक्टूबर को दीपावली उत्सव मनाया गया था. फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई जवाब नहीं आया है.

Miranda House Viral Video: दिवाली फेस्ट देखने DU के गर्ल्स कॉलेज की दीवार पर चढ़े लड़के, छात्राएं बोलीं- क्लास में घुसे, की बदतमीजी

Delhi University News: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के महिला कॉलेज मिरांडा हाउस में शर्मनाक मामला सामने आया है. कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि दिवाली उत्सव देखने के लिए कई युवक कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणी की. 

छात्राओं ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कुछ युवक दीवार को फांदते हुए, परिसर में घूमते और नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. 

पुलिस ने कहा, एक वायरल वीडियो में कुछ पुरुष नामी महिला कॉलेज की दीवारों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. कॉलेज में 14 अक्टूबर को दीपावली उत्सव मनाया गया था. फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई जवाब नहीं आया है.

एक छात्रा ने ट्वीट में कहा, 'शुक्रवार की घटना के दौरान उन्हें महिला विरोधी और भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा क्योंकि युवक जबरन कैंपस में घुसने की कोशिश कर रहे थे.'

एक अन्य छात्रा ने आरोप लगाया कि कई लोग क्लासरूम में घुस आए और उनके साथ बदतमीजी की. छात्रा ने कहा, रामजस कॉलेज के युवकों ने 'रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है' जैसे महिला विरोधी नारे लगाए.'

छात्रा ने कहा कि अक्टूबर 2022 में मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली मेला उत्सव प्रोग्राम था और सभी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एंट्री की इजाजत थी, लेकिन अचानक भारी भीड़ अंदर जमा हो गई, इसलिए कुछ समय के लिए कॉलेज प्रशासन को एंट्री गेट बंद करना पड़ा.

छात्रा ने कहा, 'कुछ छात्र (तीन-चार) दीवारों पर चढ़कर दिवाली मेला देखने के लिए घुसने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रोका गया और वे कॉलेज कैंपस में एंट्री नहीं कर सके. यह उस समय का वीडियो है.' इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, 'यह सुरक्षा में सेंध हैं. लड़के दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांड हाउस कॉलेज में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वे कॉलेज की दीवारों को फांद रहे हैं. लड़कों के कैंपस में घुसने के बाद छेड़छाड़ की कई शिकायतें मिली हैं.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news