Guatambudh Nagar News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि सीमा के साथ रह रहे उसके बच्चों की कस्टडी उसे दे दी जाए. गुलाम हैदर का आरोप है कि सीमा ने उसके बच्चों को जबरन हिंदू धर्म कबूल कराया है.
Trending Photos
Guatambudh Nagar News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने चारों बच्चों की कस्टडी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. गुलाम ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने की अपील की है.
पाकिस्तान से भारत तक का सफर
सीमा हैदर (32) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है. मई 2023 में वह अपने चार बच्चों को लेकर कराची से नेपाल होते हुए भारत आई थी. उसका दावा है कि वह अपने प्रेमी सचिन मीणा (27) से मिलने के लिए आई थी. जिससे वो पबजी गेम खेलते हुए 2019 में ऑनलाइन मिली थी.
सीमा पर हुई कार्रवाई
भारत में अवैध रुप से आने के लिए जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को यूपी के ग्रेटर नोएडा में भारतीय अधिकारियों ने पकड़ा था. सीमा पर भारत में अवैध प्रवेश का आरोप है, जबकि सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया. हालांकि, बाद में दोनों को जमानत मिल गई. सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है और सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है.
पहले पति गुलाम हैदर की अपील
सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह 2023 से अपने बच्चों को नहीं देख सके हैं. सऊदी अरब काम करने वाला गुलाम हैदर ने दावा किया कि सीमा ने जबरन बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे सीमा की वजह से भारत में फंसे हुए हैं और उन्हें पाकिस्तान लौटने का मौका नहीं मिल रहा.
गुलाम हैदर ने मांगी कानूनी मदद
गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से मदद मांगी और भारतीय कोर्ट में बच्चों की कस्टडी के लिए एक अधिवक्ता नियुक्त किया. हालांकि, मामला अभी लंबित है.
गुलाम हैदर की अपील पर सीमा की प्रतिक्रिया
सीमा ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह पाकिस्तान लौटने का कोई इरादा नहीं रखती. सीमा ने अपने बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपनाने का दावा किया. हाल ही में उसने इंस्टाग्राम पर सचिन के साथ एक बच्चे की उम्मीद होने की बात भी साझा की है.
सीमा हैदर जब से भारत में आई है तभी से लगातार चर्चा में है वहीं हिंदू त्योहार और राष्ट्रीय पर्वों को मनाती आ रही है और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं. अब देखना होगा कि गुलाम हैदर की अपील पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से क्या जवाब आता है. सीमा हैदर अपने प्रेमी और नए पति सचिन मीणा के साथ गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा गांव में रहती है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !