वंदेभारत से शताब्दी भी हांफ रही, वाराणसी-लखनऊ से प्रयागराज तक 22 ट्रेनों पर पड़ी कोहरे की मार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585691

वंदेभारत से शताब्दी भी हांफ रही, वाराणसी-लखनऊ से प्रयागराज तक 22 ट्रेनों पर पड़ी कोहरे की मार

UP Delayed Train:  यूपी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. जबकि सड़कों पर भी कम दृश्यता के चलते वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिखा. इसेस सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

UP Train Late

UP Delayed Train: कड़ाके की ठंड के साथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे. मौसम के करवट लेने से ट्रेनों, फ्लाइट्स के साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी में कमी आई है. यूपी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. जबकि सड़कों पर भी कम दृश्यता के चलते वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगा दिखा. इसेस सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेनों के थमे पहिए
वाराणसी में अप-डाउन में अलग-अलग शहरों से आने वाली करीब 12 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं.  नई दिल्ली वाराणसी वंदेभारत दो घंटे लेट आई. इसे साढ़े तीन घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 9 घंटे आई. सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन 6 घंटे पहुंची. मैसूर से वाराणसी आने वाली ट्रेन गुरुवार को साढ़े तीन घंटा लेट रही. 

दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन लेट
सुल्तानपुर-वाराणसी पैसेंजर दो घंटा, पटना-साबरमती बीजी जोन जाने वाली ट्रेन साढ़े चार घंटे,  बरकाकाना वाराणसी मेमू चार घंटे लेट वाराणसी पहुंची. यहीं नहीं सिकंदराबाद से दानापुर जाने वाली ट्रेन 6 घंटे, भटिंडा बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, दादर सेंट्रल-बलिया तक मेला स्पेशल ट्रेन 4 घंटे रही. गुरुवार को इटावा में भी शताब्दी-वंदे भारत समेत 22 ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची.

इटावा आने वाली कौन-कौन सी ट्रेन लेट रहीं
- लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस - 1.25 घंटा
-  बनारस-दिल्ली वंदे भारत - 56 मिनट
- हावड़ा महाकुंभ विशेष ट्रेन - तीन घंटा 40 मिनट
- शिकोहाबाद-फफूंद मेमू - एक घंटा 20 मिनट
-  लखनऊ इंटरसिटी-  एक घंटा 55 मिनट
- इटावा-टूंडला एक्सप्रेस -  3 घंटा 10 मिनट 

उड़ान- सड़क यातायात पर भी असर
कोहरे का असर ट्रेन ही नहीं फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. गुरुवार को खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते गुरुवार को कई फ्लाइट लेट रहीं. लखनऊ से उड़ान भरने वाले चार विमान, आने वाली दो फ्लाइट 1 घंटा देरी से पहुंची. इसके अलावा भी कई फ्लाइट लेट रहीं.

कानपुर से गोरखपुर तक कोहरे का कहर,ठंड भी प्रचंड,बेरहम मौसम की सफेद चादर में ढका UP

कंपकंपाती ठंड में कड़क हुए सोने के रेट,यूपी के मथुरा समेत इस शहर में सस्ता हुआ गोल्ड

 

 

Trending news