यूपी में मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बिजनौर में भारी बारिश के आसार के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार से पूर्वांचल के कई जिलों में मॉनसून की रफ्तार तेज हो सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बिजनौर में भारी बारिश के आसार के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. आगामी दिनों में तेज बारिश होने से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ सकता है. ऐसे में गंगा किनारे बसे लोगों को भी सतर्क किया गया है.
24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 24 जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें राजधानी समेत अलीगढ़, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, अयोध्या, प्रतापगढ़ और जौनपुर जिला शामिल है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर यूपी में भी देखने को मिलेगा, जिसका फायदा पूर्वांचल के जिलों को मिलेगा. इस बीच प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और झांसी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अभी तक अनुमान से लगभग 70 फीसदी कम बारिश हुई है.
मॉनसून के बाद भी जारी है धूप-छांव का खेल
मॉनसून की दस्तक के बाद भी प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है, कुछ जिलों में तेज बारिश से गर्मी में राहत मिली है, तो वहीं अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल और धूप की आंख मिचौली से लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
Watch live TV