बाराबंकी में दो महीने पहले एक नवजात बच्चे पर दो परिवारों के दावे से पैदा हुए विवाद का आखिरकार समाधान हो गया. डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बच्चा उसके असली मां-बाप को सौंप दिया गया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: जनपद के जिला महिला अस्पताल में करीब दो महीने पहले एक साथ जन्मे दो बच्चों में एक की मौत के बाद जमकर हंगामा हो गया था. दोनों परिवार जीवित बच्चे पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे थे. मृतक नवजात बच्चे को दोनों परिवार में से कोई लेने को तैयार नहीं था. वहीं हंगामा होने के बाद तय हुआ था कि डीएनए टेस्ट कराया जाए. इसके बाद साबित होगा की बच्चा किसका है. शनिवार को दो महीने बाद डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सीडब्लूसी की चार सदस्यीय पीठ ने असली माता-पिता के पक्ष में फैसला सुनाया है. पूरा मामला करीब दो महीने पहले बाराबंकी जिला महिला अस्पताल का है. यहां SNCU (सिक न्यू बॉर्न चाइल्ड यूनिट) में दोनों नवजात बच्चे एक साथ भर्ती किए गए थे. एक बच्चा फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बन्नी रोशनपुर के रहने वाले सत्येंद्र वर्मा का था. वहीं दूसरा बच्चा जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर के रहने वाले विक्रम का था. इलाज के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत हो गई थी. एक नवजात बच्चे की मौत के बाद उसके शव को दोनों परिवार में से कोई पक्ष लेने को नहीं तैयार था. वहीं जीवित नवजात पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे थे.
राजकीय बाल गृह में रखा गया था नवजात
मामला संवेदनशील होने से मौके पर पुलिस पहुंची और मामला डीएनए टेस्ट पर तय हुआ था. वहीं दोनों परिवारों के दावे के बाद बच्चे को राजकीय बालगृह (शिशु) प्राग नारायण रोड लखनऊ में रखा गया था. शनिवार को दो महीने बाद सीडब्लूसी की चार सदस्यीय मजिस्ट्रेट की पीठ ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर के रहने वाले विक्रम और उनकी पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाया है.
यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने किया सुसाइड, PWD की महिला अधिकारी पर टॉर्चर का आरोप
जिगर के टूकड़े को पाकर मां-बाप के चेहरे खिले
वहीं दो महीने बाद नवजात बच्चे को पाकर माता-पिता के चेहरे खिल उठे. सीएमओ डॉक्टर अवधेश यादव के मुताबिक 27 जुलाई 2022 को यह मामला सामने आया था. एक ही बच्चे पर दो लोगों के दावे के चलते विवाद हो गया था. इसका फैसला डीएनए रिपोर्ट के आधार पर होना तय हुआ था. डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के जियनपुर के रहने वाले विक्रम और उनकी पत्नी के पक्ष में फैसला सुनाया है. उन्हें बच्चा सौंप दिया गया है.