Tiranga Yatra 2022: जौनपुर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक और राज्यसभा सांसद ने जमकर लगाए ठुमके
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1298900

Tiranga Yatra 2022: जौनपुर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक और राज्यसभा सांसद ने जमकर लगाए ठुमके

Azadi Ka Amrit Mahaotsav: जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में भाजपाईयों में गजब का उत्साह दिखा. जहां कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे, वहीं बदलापुर सीट से बीजेपी के विधायक देश भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया.

 

 

Tiranga Yatra 2022: जौनपुर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक और राज्यसभा सांसद ने जमकर लगाए ठुमके

अजीत सिंह/जौनपुरः आजादी की 75वीं वर्षगांठ को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत पूरे देश में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इससे जुड़ी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है. कहीं इस दौरान हुए विवाद सामने आ रहे तो कहीं धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.

बता दें कि कानपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान विवाद की तस्वीर सामने आई. इन सबके बीच यूपी के जौनपुर से बड़ी ही दिलचस्प तस्वीर सामने आई है, जिसमें विधायक और राज्यसभा सांसद देशभक्ति गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

विधायक और राज्यसभा सांसद ने जमकर लगाए ठुमके
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत नगर में  तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में भाजपाईयों में गजब का उत्साह दिखा. जहां कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए भारत माता के जयकारे लगा रहे थे, वहीं बदलापुर सीट से बीजेपी के विधायक देश भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया. विधायक को नाचते देख जुलूस में शामिल राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी भी झूमने लगी. यात्रा में सांसद और विधायक को डांस करते देख कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया.

Mahoba: ट्रेन में चढ़ने की जल्दी ने डाल दी थी महिला की जान जोखिम में, GRP जवान ने बचाया

भाजपा की जिला इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा
भाजपा की जिला इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. यह यात्रा भंडारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित राज कॉलेज के मैदान से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए अंबेडकर तिराहा होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई. 

धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा 
इस जुलूस में नगर विधायक व युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह पिंशु, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंडा लिए भारत मां का जय उद्घोष कर रहे थे. वहीं, देश भक्ति गीत पर विधायक रमेश मिश्रा जमकर ठुमके लगाना शुरू कर दिया. विधायक के एक्शन के रिएक्शन में सांसद सीमा द्विवेदी भी झूमने लगीं.

Hardoi Tiranga Yatra Bawaal: तिरंगा यात्रा को लेकर हुए बवाल से पुलिस का इनकार,  सपा नेता समेत 10 पर केस 

Golden Tortoise: उड़ने वाले कछुओं का वीडियो वायरल, वैज्ञानिकों ने बताया क्या है सच्चाई

Trending news