लखनऊ एयरपोर्ट में टला विमान हादसा, इंजन से टकराया पक्षी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1548982

लखनऊ एयरपोर्ट में टला विमान हादसा, इंजन से टकराया पक्षी

लखनऊ में रविवार को उस वक्त एक विमान हादसा टल गया, जब विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया.  पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर न सिर्फ सुरक्षित विमान की लैंडिग कराई बल्कि एक बड़े हादसे को रोक लिया.

लखनऊ एयरपोर्ट में टला विमान हादसा, इंजन से टकराया पक्षी

लखनऊ:  रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान से पक्षी टकरा गया. हालांकि विमान क्रैश होने से बाल बाल बच गया. विमान,पायलट को सकुशल लैंड कराया गया. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. विमान में 180 यात्री सवार थे.

बताया जा रहा है कि एयर एशिया की लखनऊ कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे  बढ़ा उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया. ऐसे में पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं.

Economic Survey: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे, बजट से पहले क्यों किया जाता है पेश, जानिए आसान भाषा में

Trending news