RR vs GT Head To Head: जयपुर में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस, देखें दोनों टीमों के हेड डू हेड आंकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1681537

RR vs GT Head To Head: जयपुर में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस, देखें दोनों टीमों के हेड डू हेड आंकड़े

RR vs GT Head To Head:  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन एक बार फिर भिड़ने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज शाम 7.30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल.

RR vs GT Head To Head: जयपुर में आज भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस, देखें दोनों टीमों के हेड डू हेड आंकड़े

RR vs GT Head To Head: आईपीएल में आज अंकतालिका की टॉप टीम गुजरात टाइटंस और चौथे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों इस सीजन एक बार भिड़ चुके हैं, जहां राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. गुजरात आज के मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी बल्कि अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. जानिए आज के मैच से जुड़ी डिटेल.

आज का मुकाबला
मैच नंबर - 48th 
टीम - राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस
वेन्यू - सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 
रैंकिंग - गुजरात टाइटंस (पहला), राजस्थान रॉयल्स ( चौथा) 

इस सीजन राजस्थान ने गुजरात को दी थी मात
इस सीजन गुजरात और राजस्थान के बीच एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें बाजी राजस्थान रॉयल्स के हाथ लगी थी. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कप्तान संजू  सैमसन की 32 गेंदों पर 60 रन और हेटमायर की 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल कर ली. 

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में 4 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें पिछले सीजन हुए तीन मैच गुजरात के खाते में गए थे, लेकिन इस सीजन राजस्थान ने पलटवार करते हुए गुजरात को शिकस्त दी है.

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी. 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा. 

Trending news