Love Crime Bulandshahr: महिला BDO हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें पैसों के लिए भतीजे ने कैसे दिया इस वारदात को अंजाम?
Advertisement

Love Crime Bulandshahr: महिला BDO हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें पैसों के लिए भतीजे ने कैसे दिया इस वारदात को अंजाम?

बुलंदशहर में भतीजे ने पैसों की जरूरत के चलते अपनी ताई की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक का लद्दाख जाने का था प्लान. जानिए क्या है पूरा मामला... 

Love Crime Bulandshahr: महिला BDO हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें पैसों के लिए भतीजे ने कैसे दिया इस वारदात को अंजाम?

मोहित गौमत/बुलंदशहर: पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर महिला बीडीसी (BDC) सदस्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के भतीजे सागर को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को महिला बीडीसी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी.घटना थाना अगौता की है. महिला बीडीसी का नाम सतवीरी और उनकी उम्र 62 वर्ष थी. हत्या के समय महिला घर पर अकेली थीं. उस समय महिला के पति बाहर गए थे. सुबह घर लौटे तो उन्हें पत्नी का शव लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. 

यहां की है पूरी घटना
घटना बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर-रैना की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी. इस घटना के जांच के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया था. प्रथम दृष्टया सिर पर चोट लगने के कारण मृत्यु होना पाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शनिवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

लद्दाख भागने का था प्लान 
बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि महिला की हत्या उसके भतीजे सागर ने की है. सागर की उम्र 22 वर्ष है.  पुलिस के मुताबिक उसकी  गर्लफ्रेंड थी और  उसे अपने खर्चों को लेकर पैसों की जरूरत थी. सागर को अपनी ताई सतवीरी के घर पर अकेले होने की जानकारी थी. वह छत के रास्ते घर में घुसा और ताई के सर पर हथौड़े से वार किया. इसके बाद सागर उनके पहने हुए जेवर लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसके पास से मृतका के कुंडल, अंगूठी और चैन के साथ हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी बरामद किया है. इसके साथ ही हत्या के समय युवक के पहने हुए कपड़े, जिन पर खून के निशान हैं, उन्हें भी बरामद किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद सागर की लद्दाख जाने की प्लानिंग थी. एसपी के आगे कहा कि पूछताछ करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है

Trending news