Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605346
photoDetails0hindi

सीएम सिटी गोरखपुर से निकला ये नया एक्सप्रेसवे, चार राज्यों से करेगा कनेक्ट, यूपी के 22 जिले जुड़ जाएंगे

Gorakhpur Shamli expressway: गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा. यूपी के शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.  पहले गंगा एक्सप्रेसवे और फिर हम गोरखपुर फैमिली एक्सप्रेसवे के जरिए प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाते हुए एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी. 

यूपी में कनेक्टिविटी बेहतर

1/12
यूपी में कनेक्टिविटी बेहतर
यूपी में कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. फिलहाल अब प्रदेश में लंबे एक्सप्रेसवे पर काम हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये नया एक्सप्रेसवे यूपी के 22 जिलों और 37 तहसील से होकर गुजरेगा

एक नया एक्सप्रेसवे

2/12
एक नया एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश से जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे की शुरुआत होने जा रही है.  यह एक्सप्रेसवे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से शुरू होगा. इसे गोरखपुर से यूपी की सीमा शामली से होते हुए पानीपत तक ले जाया जाएगा.  इस तरह ये यूपी के पूर्वी जिलों को पश्चिमी जिलों से जोड़ेगा.

चार राज्यों की होगी कायपलट

3/12
चार राज्यों की होगी कायपलट
ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली जैसे चार राज्यों की कायापलट कर देगा.  ये एक्सप्रेसवे  इन चार प्रदेशों के बीच सड़क मार्ग का सीधा रास्ता खोल देगा.नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने इसके रोडमैप पर काम शुरू कर दिया है. 

कितने लेन का होगा एक्सप्रेसवे

4/12
कितने लेन का होगा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे एक 6-लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा. इसकी कुल लंबाई 700 किलोमीटर होगी. ये एक्सप्रेसवे नेपाल बॉर्डर के जिलों से गुजरेगा. 35 हजार करोड़ की आएगी लागत. 

22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा

5/12
22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. अभी शामली जाने के लिए गोरखपुर से दिल्ली होकर जाना पड़ता है. इसके बनने के बाद गोरखपुर जाना आसान हो जाएगा. 

तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर

6/12
तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे राज्य का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होगा. ये एक्सप्रेस वे भारत-नेपाल सीमा से होकर गुजरेगा. 

गंगा एक्सप्रेस-वे भी जुड़ेगा

7/12
 गंगा एक्सप्रेस-वे भी जुड़ेगा
इस प्रोजेक्ट से गंगा एक्सप्रेस-वे भी जुड़ेगा, जिससे दोनों रूट के लोगों को फायदा मिलेगा.  इस एक्सप्रेस वे को गोरखपुर-महराजगंज-सिद्धार्थनगर के रास्ते बनाया जाएगा.  बहराइच-बलरामपुर होते हुए यह सड़क पश्चिमी यूपी में प्रवेश करेगी. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे भी सरकार की प्राथमिकता में है. 

एक्सप्रेसवे का रूट

8/12
एक्सप्रेसवे का रूट
यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शुरू होकर संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों से होकर गुजरेगा.

एक्सप्रेसवे के लाभ

9/12
एक्सप्रेसवे के लाभ
इस एक्सप्रेसवे के बनने से गोरखपुर से शामली तक का सफर 15 घंटे से घटकर 8 घंटे हो जाएगा. यह एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से जोड़ेगा. इससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

विशेष सुविधाएं

10/12
विशेष सुविधाएं
इस एक्सप्रेसवे पर एक हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में किया जा सकेगा. एक्सप्रेसवे के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाने की भी योजना है, जिसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे.

जानें यूपी में किन एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा

11/12
 जानें यूपी में किन एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा
एक्सप्रेस-वे का नाम                             लंबाई गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे              700 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे                                 594 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे                 91.35 किलोमीटर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे                   212 किलोमीटर अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे             150 किलोमीटर लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे             62.76 किलोमीटर

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.