Kalpavas: कल्पवास को बहुत ही कठिन साधना माना जाता है. इस दौरान तमाम तरह की चुनौतियां सामने आती हैं. अगर आपने एक बार कल्पवास के नियम को मान लिया तो इसे निभाना बहुत ही आसान काम नहीं होता है. कल्पवास के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिसे मानना हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है.
Trending Photos
Kalpavas: कल्पवास को बहुत ही कठिन साधना माना जाता है. इस दौरान तमाम तरह की चुनौतियां सामने आती हैं. अगर आपने एक बार कल्पवास के नियम को मान लिया तो इसे निभाना बहुत ही आसान काम नहीं होता है. कल्पवास के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिसे मानना हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है.
आती है कठिनाईयां
इन नियमों को मानने में कई तरह की शारीरिक कठिनाइयां सामने आती है. जैसे कल्पवास की तपस्वी जीवन शैली में शामिल होना शारीरिक रूप से बहुत ही कठिन हो जाता है. कल्पवासी स्वेच्छा से इन चुनौतियों का सामना करते हैं. इस दौरान इन नियमों के जरिए अपने आध्यात्मिक विकास के अवसर को जानते हैं. कल्पवास के दौरान शारीरिक कठिनाइयां इतनी आती है कि कल्पवासी के लिए ऐसा होते हुए भी ध्यान केंद्रित करने का यह साधन हो जाता है.
क्यों चुनते हैं कल्पवास
आध्यात्मिक की पूर्ति के लिए कल्पवास को लोग चुनते हैं. प्रवास के दौरान अनुशासन के साथ दिया गया समय भक्ति के साथ-साथ कई अन्य परिणाम देता है. क्योंकि कल्पवासी आध्यात्मिक जागरूकता, आंतरिक शांति और ईश्वर के साथ संबंध की एक ऊंची भावना का अनुभव करते हैं. कल्पवास के दौरान आसपास के वातावरण भौतिक क्षेत्र से दूर होते हैं ऐसे में वहां का अनुभव पारलौकिक क्षेत्र की झलक देता है.
क्यों कल्पवास है अनोखा पहलू
दैनिक जीवन में आध्यात्म को मिलाने के लिए कल्पवास सबसे अच्छा और अनोखा पहलू है. इसके जरिए मनुष्य के आहर और व्यवहार में स्थायी परिवर्तन के अलावा भक्तियुक्त परिवर्तन लाने की क्षमता होती है. कल्पवास के दौरान कल्पवासी जो सीखते हैं वह उन पाठों और आध्यात्मिक प्रथाओं को आगे चलकर दैनिक जीवन में समायोजित करते हैं जिससे कि उनका जीवन सुखमय और ईश्वर से युक्त हो जाता है.