Who is IAS Jitendra Pratap Singh: कानपुर के नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया. उनका प्रशासनिक करियर कई जिलों में शानदार कार्यकाल के लिए जाना जाता है. आइए जानते है उनके बारे में..
Trending Photos
IAS Jitendra Pratap Singh: उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात को प्रशासनिक फेरबदल के तहत 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. इस सूची में कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं. खासतौर पर कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है, और उनकी जगह बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर का नया डीएम बनाया गया है.
कौन हैं जितेंद्र प्रताप सिंह?
जितेंद्र प्रताप सिंह, जो अब कानपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं, अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं. 15 मार्च 1972 को जन्मे जितेंद्र प्रताप सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद के निवासी हैं. उन्होंने एमए तक की शिक्षा प्राप्त की और फिर यूपीपीएससी की परीक्षा पास करके पीसीएस अधिकारी बने.
प्रशासनिक सफर
2013 में पीसीएस अधिकारी के रूप में उनका चयन हुआ. विभिन्न जिलों में अपनी सेवा देने के बाद 31 मई 2019 को उनका प्रमोशन आईएएस पद पर हुआ.
बागपत में चर्चा का विषय
बागपत के डीएम रहते हुए उन्होंने नकली पानी बनाने वाले एक गिरोह पर कार्रवाई की. एक समाधान दिवस के दौरान उन्हें नकली पानी की बोतलें परोसी गईं, जिसके बाद उन्होंने उस कंपनी पर बुलडोजर चलवाया और दो हजार से अधिक नकली पानी की बोतलें नष्ट करवा दीं.
अन्य जिम्मेदारियां
वे देवरिया, कानपुर देहात और बागपत में डीएम के पद पर रह चुके हैं.
इसे भी पढे़ं: Kanpur News: कानपुर ADM रिंकी जायसवाल निलंबित, VDO परीक्षा कराने में धांधली का आरोप