Maha Kumbh Mela: प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासनिक आला अधिकारी भी सड़क पर कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की गंदगी न फैले इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विशेष तरह की व्यवस्था की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक सुविधाएं देखर श्रद्धालुओं को प्रयागराज बुलाया जाए. इसके लिए प्रशासन सवच्छता से लेकर सुरक्षा तक में पूरी तरह से जुटी हुई है.
न हो श्रद्धालुओं को दिक्कत
प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासनिक आला अधिकारी भी सड़क पर कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. प्रशासन की कोशिश है कि मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की गंदगी न फैले इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं.
1.5 लाख शौचालय का हुआ है निर्माण
वहीं महाकुम्भ 2025 अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ 13 तारीख से शुरू हो चुका है. करोड़ों श्रद्धालु हर दिन मां गंगा और यमुना के साथ-साथ अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में मेला क्षेत्र में स्वच्छता के लिए 1.50 लाख शौचालय बनाए गए हैं. इसके अलावा मेला क्षेत्र में सफाईकर्मी को भी तैनात किया गया है. साथ ही प्रशासन लोगों से भी अपील कर रहा है कि मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में हमारी मदद करें.
सस्ते दर पर राशन
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संगम पधारे कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ नगर में काफी उत्तम व्यवस्थाएं की हैं. कल्पवासी मात्र 5 रुपये प्रति किलो की दर से आटा और 6 रुपये प्रति किलो की दर से चावल खरीद सकते हैं. उनकी सुविधा के लिए 1.20 लाख सफेद राशन कार्ड का प्रबंध भी किया है.