Lucknow Latest News: लखनऊ कोर्ट ने शुक्रवार को पति-पत्नी दोनों को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई. दरअसल ये मामला 2020 का है. जब दोनों ने मिलकर अपने ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Lucknow Hindi News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े मामले में पति-पत्नी को फांसी की सजा सुनाई गई है. 2020 में बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह ने अपने परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. अदालत ने 16 दिसंबर को उन्हें दोषी ठहराया था और 10 जनवरी को दोनों को जेल से तलब किया था.
क्या है मामला?
अजय सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह ने अपने पिता अमर सिंह, माता राम दुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजे सौरभ और भतीजी सारिका की गंडासे से गर्दन काटकर और गोली मारकर हत्या की थी. उनका मकसद था कि अजय को शक था कि उसका पिता अपनी ज़मीन बेचकर सारा पैसा छोटे भाई अरुण और उसकी पत्नी को दे देगा.
यह घटना 30 अप्रैल 2020 को हुई थी और मामले की रिपोर्ट अजय की बहन गुड्डी ने 1 मई 2020 को बंथरा थाने में दर्ज कराई थी.
कोर्ट ने दोनों दोषियों के आचरण और पारिवारिक पृष्ठभूमि की रिपोर्ट भी तलब की थी. अब, इस मामले में न्याय का ऐतिहासिक फैसला आया है, जिसमें पति-पत्नी को फांसी की सजा दी गई है.
इसे भी पढे़ं: UP News: कंबल से लेकर हीटर तक मुफ्त देगी योगी सरकार, भयंकर सर्दी में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान
लखनऊ में बिजलीकर्मियों ने काटा बवाल, न्यूनतम वेतन से लेकर छंटनी तक रखीं 4 प्रमुख मांगे