Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह जल्द ही समाजवादी पार्टी की सांसद से शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकूं सिंह की सांसद से सगाई तो हो चुकी है. बस अब कुछ ही दिनों में रिंकू सिंह की सपा सांसद के साथ शादी होने वाली है.
Trending Photos
Rinku Singh Engagement: इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हो चुकी है और अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि क्रिकेटर रिंकूं सिंह या सांसद प्रिया सरोज की तरफ से नहीं की गई है. शाहरुख खाने के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी ज्यादातर मीडिया से दूर ही रहते हैं और अपनी निजी जिंदगी की बातें तो शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.
भले ही रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिंकू सिंह शाहरुख खान के चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं. एक बार रिंकू सिंह ने भी कहा था कि शाहरुख खान ने उनकी शादी में शरीक होने का वादा किया है और वो उनकी शादी में नाचेंगे भी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह पिछले दो साल से बहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कि रिंकू सिंह को पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है सीरीज का पहला मैच कोलकाता में होगा. रिंकू सिंह भारत की वर्ल्ड कप टीम में भी रिजर्व खिलाड़ी रह चुके हैं.
कौन हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. वो तीन बार की सांसद और मौजूदा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए के बाद एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से लॉ की डिग्री हासिल कर वकालत का पेशा चुना और सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस की. प्रिया सरोज ने बीते लोकसभा चुनाव (2024) में भाजपा के बीपी सरोज को 35 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी. और उत्तर प्रदेश से सबसे कम उम्र में लोकसभा की संसाद बनीं.
इसे भी देखें: Rinku Singh Photos: कितनी है रिंकू सिंह की कमाई, सपा सांसद प्रिया सरोज संग शादी फिक्स, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Aligarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !