Ayodhya Milkipur News: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काफी चर्चाओं में है. इस सीट से भाजपा और सपा दोनों अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिया है. ऐसे में दोनों के बारे में जानने की इच्छा लोगों की काफी अधिक हो गई है. आइए जानते है इनकी योग्यता के बारे में..
Trending Photos
Ayodhya News: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग तेज हो गई है. दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. दोनों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के साथ शपथ पत्र दाखिल किए, जिसमें उनकी संपत्ति, शैक्षिक योग्यता और आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी गई है.
कितनी संपत्ति है दोनों की?
सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पास 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति है, जो बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान की संपत्ति से काफी ज्यादा है. चंद्रभान पासवान के पास कुल 31 लाख 15 हजार की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 82 लाख 30 हजार की संपत्ति है.
शैक्षिक दृष्टिकोण से भी दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे से अलग हैं. अजीत प्रसाद ने इंटर तक की पढ़ाई की है, जबकि चंद्रभान पासवान ने बीकॉम और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. चंद्रभान पासवान के पास एक सफारी गाड़ी और एक ट्रैक्टर है, जबकि अजीत प्रसाद के पास कोई निजी वाहन नहीं है.
जहां तक आपराधिक रिकॉर्ड का सवाल है, अजीत प्रसाद पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक कोतवाली नगर के अपराह्न का मामला है. वहीं भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. चंद्रभान पासवान के पास एक राइफल और दो पिस्टल हैं, जबकि अजीत प्रसाद के पास कोई असलहा नहीं है.
इस चुनावी माहौल में दोनों उम्मीदवारों के बीच संपत्ति, शैक्षिक योग्यता और आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर चर्चा हो रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन उम्मीदवार मिल्कीपुर विधानसभा में जीत हासिल करता है.