Kanpur News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) के नाम पर कानपुर में दो सड़कों और एक पार्क का नाम रखा जाएगा. कानपुर नगर निगम (केएमसी) ने यह फैसला किया है.
Trending Photos
कानपुर: 42 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) का 21 सितंबर को निधन हो गया. सभी को हंसाने वाले गजोधर भइया' के जाने से हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. कानपुर नगर निगम (केएमसी) ने शहर की दो सड़कों और एक पार्क का नाम दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के नाम पर रखने का फैसला किया है. किदवई नगर चौराहे से राजू श्रीवास्तव के घर तक जाने वाली सड़क और स्वरूप नगर में भुलेश्वर मंदिर के पास एक सड़क का नाम राजू के नाम पर रखा जाएगा.
'गजोधर भइया' के कानपुर की इन दो सड़कों का नाम होगा
पार्षद कमल शुक्ला बेबी, महेंद्र पांडे और सुनील कनौजिया ने दो सड़कों और एक पार्क का नाम दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा.एक सड़क किदवई नगर में उनके आवास के बाहर और दूसरी स्वरूप नगर में भोलेश्वर मंदिर में स्थित है और पार्क भी उनके घर के पास स्थित है. उनके नाम पर उनके घर के सामने स्थित पार्क में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जा सकती है.
21 सितंबर को दिल्ली स्थित एम्स में हुआ था निधन
गौरतलब है कि मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा था. वह कानपुर किदवई नगर इलाके के रहने वाले थे. राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और उन्हें गजोधर भैया के नाम से जाना जाता था. गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया. नम आंखों से सभी ने उनको अलविदा कहा.