UP Republic Day Holiday News: इस बार गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है. रविवार को छुट्टी होने के चलते स्कूली बंच्चों में असमंजस है कि उनके स्कूल खुले रहेंगे या बंद?.
Trending Photos
Republic Day School Closed News: यूपी में रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे. दरअसल जनवरी महीने के अंतिम रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में असमंजस है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल खुले रहेंगे या बंद रहेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर के स्कूल खुले रहेंगे. वहीं, प्रदेश भर के अधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी.
गणतंत्र दिवस पर बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज?
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस ऐतिहासिक दिन को उत्साह के साथ मनाया जाता है. सभी स्कूल-कॉलेज में तिरंगा पहराकर सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस बार 26 जनवरी रविवार को है. ऐसे में इस बार रविवार को स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. हालांकि, पढ़ाई-लिखाई नहीं होगी, सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन ही किए जाएंगे. बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सारे स्कूल खोलने का आदेश दिया है.
सरकारी और प्राइवेट दफ्तार खुले रहेंगे?
26 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. हालांकि, सरकारी कार्यालय, प्राइवेट ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे. बच्चों की छुट्टी नहीं रहेगी. बता दें कि 26 जनवरी को ही भारत का संविधान लागू हुआ था. यह दिन भारतीय लोकतंत्र और हमारे संविधान की स्थिरता और मजबूती का प्रतीक है. स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के जरिए बच्चों को इसकी महत्ता को समझाया जाता है.
यह भी पढ़ें : UP Weather: पलटी मारेगा मौसम, 26 जनवरी से गोरखपुर से गाजियाबाद तक लौटेगा बारिश-कोहरे और ठंड का कहर
यह भी पढ़ें : UP Diwas 2025: लखनऊ, नोएडा से लेकर लखीमपुर तक धूमधाम से मनेगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, योगी सरकार की तैयारी