प्रयागराज में भव्य महाकुंभ की छटा संगम नगरी की रेती पर बिखरी हुई है. रोजाना लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार और नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया ने बड़ा सौगात दी है.
महाकुंभ के दौरान यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए प्रयागराज में प्रवेश करने वाले सभी टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है.
महाकुंभ के लिए संगमनगरी प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. प्रयागराज से जुड़ने वाले 7 टोलप्लाजा टोल फ्री हुए हैं. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से टोल प्लाजा शामिल हैं और किन लोगों को टोल टैक्स देना होगा.
चित्रकूट हाईवे पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल, लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल, मिर्जापुर रोड पर मुंगारी टोल, वाराणसी रोड पर हंडिया टोल, कानपुर रोड पर कोखराज टोल, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा.
हालांकि टोल फ्री का फायदा केवल निजी वाहनों को मिलेगा. यानी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले कार,प्राइवेट या कर्मशियल वाहनों को टोल नहीं देना होगा.
हालांकि इस छूट का फायदा भारी वाहनों को नहीं मिलेगा. महाकुंभ में भारी कमर्शियल वाहनों को टोल अदा करना होगा. जिन वाहनों से कोई सामान ढोया जाता है उसका वाहनों को टैक्स देना होगा.
टोल को लेकर राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली छूट प्रयागराज महाकुंभ के दौरान जारी रहेगी. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण और राज्य सरकार की तरफ दी जाने वाली यह छूट 40 दिनों तक लागू रहेगी.
बता दें कि साल 2019 में महाकुंभ के दौरान टोल फ्री किए गए थे. वहीं अब प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर भी टोल फ्री करने का फैसला लिया गया है.
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को टोल टैक्स में राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.