New Noida: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला दिन प्रतिदिन विकास की रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब प्राधिकरण 2041 मास्टर प्लान को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है.
नए नोएडा में लैंड बैंक विकसित किया जाना है. इसके साथ ही अधिसूचित किए गए 80 गांवों में अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा गया. नए नोएडा के करीब 20 गांवों के प्रधानों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम से मुलाकात की थी.जिस जगह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और जीटी रोड अलग होती है, वहां के गांवों से जमीन का अधिग्रहण होगा.