Prayagraj Traffic Diversion: शुक्रवार यानी से प्रयागराज में बाहर से आने वाले वाहनों ओ इंट्री नहीं दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के चलते शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
Trending Photos
Prayagraj Traffic Diversion on republic day and mauni amawasya: क्या आप भी महाकुंभ अपने वाहन से आने का प्लान कर रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए काम की खबर है. शुक्रवार यानी से प्रयागराज में बाहर से आने वाले वाहनों ओ इंट्री नहीं दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के चलते शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. यानी जो श्रद्धालु महाकुंभ के लिए अपनी गाड़ियों से आ रहे हैं उनको शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा. हालांकि इसको लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
कैसे पहुंचेंगे महाकुंभ मेला
शहर के इंट्री पाइंट पर बाहर से आने वाले वाहनों के पार्किंग का इंतजाम किया गया है.महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालु यहीं से ई-रिक्शा या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहर में प्रवेश के लिए कुल 6 इंट्री पाइंट्स बनाए गए हैं. जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
जौनपुर की ओर से प्रयागराज आने वाले के लिए कहां पार्किंग-
सहसो से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है.
लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कहां पार्किंग-
लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार और बेली कछार दो तक ही आ सकेंगे. इसके आगे श्रद्धालुओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा.
वाराणसी से ओर से प्रयागराज आने वालों के लिए कहां पार्किंग
कनिहार रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते आना होगा. यहां शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स में वाहनों की पार्किंग होगी.
मिर्जापुर से प्रयागराज आने वालों के लिए कहां पार्किंग-
देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक तक श्रद्धालु आ सकेंगे. यहां रीवा मार्ग पर नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया पर श्रद्धालुओं को वाहन पार्क करना होगा.
कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कहां पार्किंग
नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.
कौशांबी रूट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कहां पार्किंग
कौशांबी रूट से आने वाले वाहनों की नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान में पार्किंग होगी.
यह भी पढ़ें - मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट