Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615095
photoDetails0hindi

लखनऊ-सीतापुर तक हाईस्पीड देगा ये फोरलेन हाईवे, बाराबंकी के इन गांवों के किसानों की बल्ले-बल्ले

सीतापुर से लखनऊ और बाराबंकी तक का सफर आसान होने वाला है. किसान पथ से देवा, फतेहपुर, सीतापुर के रास्ते लखीमपुर तक हाईवे का निर्माण होना है. जिसको लेकर गुडन्यूज लोगों को मिली है. देवा से सीतापुर जिले के बॉर्डर तक फोरलेन हाईवे का निर्माण पहले चरण में किया जाएगा.

यूपी रोड कनेक्टिविटी हो रही बेहतर

1/10
यूपी रोड कनेक्टिविटी हो रही बेहतर

खस्ता हाल सड़कों से छुटकारा दिलाने प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है. प्रदेश को कई बड़े एक्सप्रेसवे का तोहफा मिल चुका है. जबकि कई हाईवे का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है.

फतेहपुर, सीतापुर के रास्ते लखीमपुर तक हाईवे

2/10
फतेहपुर, सीतापुर के रास्ते लखीमपुर तक हाईवे

इसी क्रम में किसान पथ से देवा, फतेहपुर, सीतापुर के रास्ते लखीमपुर तक हाईवे बनाने की योजना है. जिसको लेकर अच्छी खबर लोगों को मिली है. पहले चरण में बाराबंकी के देवा से सीतापुर जिले के बॉर्डर तक फोरलेन हाईवे का निर्माण पहले चरण में किया जाएगा.

 

20 किलोमीटर लंबाई

3/10
20 किलोमीटर लंबाई

इस फोर लेन हाईवे की कुल लंबाई 20 किलोमीटर होगी. पहले चरण में बनने वाले इसे देवा से होते हुए सीतापुर जिले के बॉर्डर तक बनाया जाएगा. जिसको लेकर काम भी शुरू हो गया है.

हाईवे का रूट

4/10
हाईवे का रूट

देवा के पवैयाबाद, सलारपुर से फतेहपुर के बाहर से होते हुए सीतापुर जिले की सीमा के पास मदनपुर गांव तक फोर लेन हाईवे बनेगा. इसमें दो बाईपास भी बनेंगे जो दो लेन के होंगे.

लाखों लोगों को फायदा

5/10
लाखों लोगों को फायदा

इससे लाखों लोगों का सफर आसान बनने वाला है. लखनऊ से लेकर बाराबंकी और सीतापुर के 10 लाख लोग इसका सीधा फायदा उठाएंगे. सरकार ने 649 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.

 

भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

6/10
भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

जानकारी के मुताबिक 20 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. शासन ने इसको हरी झंडी दिखा दी है. और राजपत्र जारी किया जा चुका है.

 

80 किलोमीटर लंबा हाईवे बनना है

7/10
80 किलोमीटर लंबा हाईवे बनना है

बाराबंकी के किसान पथ से लखीमपुर जिले तक करीब 80 किलोमीटर लंबा हाईवे का निर्माण किए जाने की तैयारी है. इसको लेकर जिले के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे, जो अब पूरा होता नजर आ रहा है.

इन गांव की होगी बल्ले-बल्ले

8/10
इन गांव की होगी बल्ले-बल्ले

देवा से मदनपुर तक बनने वाले हाईवे में काजीपुर, मदनपुर, दशरथपुर, डडियामऊ, इसरौली, कटघरा, चक कलवरिया, बसारा, सरैंया मकबूलनगर, कुतुलूपुर, फतेहपुर खास, ब्रम्हनी टोला, सलारपुर, पवैय्याबाद, कोटवाकला, ढिढोरा गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.

 

80 हेक्टेयर जमीन

9/10
80 हेक्टेयर जमीन

करीब 80 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसका मुआवजा किसानों को मिलेगा.  इसके लिए 910 गाटा संख्या चिंहित की गई हैं.  500 से ज्यादा किसानों के साथ सरकारी जमीनें भी इसमें शामिल हैं. अधिसूचना जारी की जा चुकी है और किसानों से आपत्ति मांगने का काम शुरू हो  गया है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.