Hatras Double Murder: हाथरस में दो बच्चियों को जान से मारने वाले हत्यारों ने इस बात को कबूल कर लिया है कि मैनें ही इस घटना को अंजाम दिया है और प्रोपर्टी के चक्कर में ये सब किया है.
Trending Photos
Hatras Double Murder: हाथरस में खौफनाक वारदात को अनजाम देने वाले हत्यारों से सदर पुलिस व एसओजी टीम की आशीर्वीद कॉलोनी में दो बच्चियों की हत्या करने वालों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में हत्यारा भतीजा विकास और उसके साथी लालूपाल गोली लगने से घायल हो गए. उनके पास से 2 अवैध तमंचा 325 बोर और 2 चाकू को बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों हत्यारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
चाचा के घर दिया था घटना को अंजाम
दरअसल हत्यारे भतीजे ने वुधवार की रात को अपने चाचा के घर में इस घटना को अंजाम दिया था. परिवार के सारे लोग सो रहे थे तभी हत्यारे ने हथियारों से हमला कर दिया हमला दो लड़ियों पर किया था जिनमें से एक की उम्र 7 साल व दूसरी की 13 साल थी. हमलें में दोनों बच्चियों की जान चली गई.
मां बाप भी हुए घटना में घायल
लड़कियों के मां और बाप पर भी हमला किया गया था. जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल के बाद दोनों अभियुक्तों ने इस बात को स्वीकार किया है कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण हमने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की कार्यवाही जारी है.
और भी पढ़े: Etah News: पति पर उड़ेला गर्म खौलता पानी, छोटी सी बात पर बेरहम बीवी ने किया कांड