फ्री में करें ताजमहल का दीदार! इन तीन दिनों में देखें शहंशाह और बेगम की असली कब्रें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615037

फ्री में करें ताजमहल का दीदार! इन तीन दिनों में देखें शहंशाह और बेगम की असली कब्रें

UP News: बादशाह शाहजहां के 370 वां उर्स के मौके पर ताज का दीदार करने वाले 3 दिन तक फ्री में प्रवेश कर शाहजहां और मुमताज की असली दरगाह का दीदार कर सकेंगें. इसे 26 व 27 दो दिनों तक खोला जाएगा.

 

ताज महल

UP News: 26 से 28 जनवरी तक बादशाह शाहजहां का 370 वां उर्स मनाया जाना है इसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए इस मौके पर खुशखबरी है दरअसल आम लोगों के लिए इस मौके पर 26 और 27 को प्रवेश निशुल्क रहेगा. इसको लेकर संगठन ने जलाभिषेक को लेकर एक न्यायलय में याचिका भी दायर की है .जिसमें उन्होनें जलाभिषेक की बात को कहा है.

जारी किया गया अलर्ट
ज्यादा भीड़ को अनुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल 26 से 28 जनवरी तक लोग इस आयोजन के दौरान असली मजार का दीदार करेंगें दीदार करने वालों पर सीआईएसएफ के जवान मुख्य गुबंद और अलग अलग प्वाइंट पर कड़ी नजर होगी. 26 से 28 जनवरी तक बादशाह शाहजहां का 370 वां उर्स मनाया जाएगा इस अवसर पर 26 व 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद शाहजहां और मुमताज की असली मजार को आम जनता की दीदार के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे आम लोग आसानी से दीदार कर सकेगें. इस दौरान दीदार करने वालों का प्रवेश निशुल्क होगा.

अधिकारियों का कहना दो चुनोतियां एक साथ
एक तरफ गणतंत्र दिवस और दूसरी तरफ उर्स इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस बार चुनोतियां दो एक बार एक साथ है ऐसे में ताजमहल के प्रवेश द्धार पर चेकिंग के साथ रेड जोन में प्रत्येक पर्यटक पर नजर रखी जाएगी और असली मजार के पास सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जाएगा.

और भी पढ़े: ताजमहल में तमीज से पेश आएंगे गाइड, पर्यटकों की मदद के लिए पुलिस का ऑपरेशन आगरा दूत

Trending news