Ramayan Yatra Train: अयोध्या से जनकपुर तक राम से जुड़े इन तीर्थस्थल ले जाएगी IRCTC की रामायण यात्रा ट्रेन, जानें रूट, किराया से लेकर सब कुछ
Advertisement

Ramayan Yatra Train: अयोध्या से जनकपुर तक राम से जुड़े इन तीर्थस्थल ले जाएगी IRCTC की रामायण यात्रा ट्रेन, जानें रूट, किराया से लेकर सब कुछ

Ramayan Yatra Train: Indian रेलवे सात अप्रैल को नई दिल्ली से 'रामायण यात्रा' ट्रेन फिर से शुरू करेगा, जो उत्तर प्रदेश में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सहित भगवान राम के जीवन से जुड़े कई प्रमुख स्थानों को कवर करेगी...रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रा उत्तर प्रदेश में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी सहित भगवान राम के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करेगी...

Ramayan Yatra Train: अयोध्या से जनकपुर तक राम से जुड़े इन तीर्थस्थल ले जाएगी IRCTC की रामायण यात्रा ट्रेन, जानें रूट, किराया से लेकर सब कुछ

Ramayan Yatra Train: भारतीय रेल तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन' के जरिए 18 दिवसीय 'श्री रामायण यात्रा' शुरू करेगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सात अप्रैल को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों को कवर करेगी. भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के 'देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत' के विजन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाने की पहल की है. 

इन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन
रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है, ट्रेन में यात्रा करने वाले पर्यटकों को अयोध्या में एक पड़ाव दिया जाएगा, जहां वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर जाएंगे और सरयू आरती देख सकेंगे. ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर सहित अन्य कई स्थानों से भी होकर गुजरेगी.

Ghaziabad: जान बचाकर स्कूल की छत पर पहुंची महिला, ससुराल वालों ने पीट-पीट कर किया बुरा हाल,बोली-जेठ बनाता है दबाव

Train में होंगी ये आधुनिक सुविधाएं
भारतीय रेलवे के अनुसार, प्रस्तावित ट्रेन टूर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में संचालित होने जा रहा है, इसमें एसी- प्रथम और एसी- द्वितीय श्रेणी के कोच जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. इसमें 156 पर्यटक बैठ सकते हैं.  ट्रेन में दो डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, कोचों में शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर-आधारित वॉशरूम फंक्शंस, फुट मसाजर आदि की भी सुविधा है.

सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुविधा
ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की सुविधा है.  पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशन से भी चढ़/उतर सकते हैं. इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, इसके बाद नंदीग्राम में भरत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, जहां पर्यटक सीता की जन्मभूमि और नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर जाएंगे.  सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन बक्सर, वाराणसी के लिए आगे बढ़ती है, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर और संकट मोचक हनुमान मंदिर जाएंगे. इसके बाद, ट्रेन प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर जाएगी और यात्रा का अंतिम पड़ाव दिल्ली होगा.

Ramayan Shodh Sansthan: योगी सरकार की बड़ी पहल, अब यहां बनेगा पहला रामायण शोध संस्थान, जानिए पूरा प्लान

UP uttarakhand Weather Update: यूपी-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की आ गई डेट, बिगड़ेगा मौसम और चलेंगी तेज हवाएं, IMD का Yellow अलर्ट

 

 

 

Trending news