Holi Special Train 2023: होली में घर जाने और लौटने के लिए ट्रेनों की नहीं कोई कमी, स्पेशल ट्रेनों की इस लिस्ट पर दौड़ाएं नजर
Advertisement

Holi Special Train 2023: होली में घर जाने और लौटने के लिए ट्रेनों की नहीं कोई कमी, स्पेशल ट्रेनों की इस लिस्ट पर दौड़ाएं नजर

IRCTC Holi 2023 Special : यदि इस बार अब तक आप होली पर घर नहीं जा पाएं हैं या आपको इस बात की टेंशन हैं कि यदि घर पहुंच भी गए तो वापसी की टिकट नहीं मिलेगी तो हम बता रहे हैं उन ट्रेनों के बारे में जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं. पढ़ें होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

Holi Special Train 2023: होली में घर जाने और लौटने के लिए ट्रेनों की नहीं कोई कमी, स्पेशल ट्रेनों की इस लिस्ट पर दौड़ाएं नजर

Holi Special Train 2023: होली और दीपावली में हर कोई अपने घर जाना चाहता है. लेकिन इस समय ट्रेन में सीट मिलना किसी जंग को जीतने से कम नहीं होता है. ऐसा नहीं कि इंडियन रेलवे इस चुनौती से निपटने कोई कोशिश नहीं करता, कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती हैं लेकिन कई बार लोगों को भी उन ट्रेनों के बारे में सटीक जानकारी नहीं होती है. यदि इस बार अब तक आप होली पर घर नहीं जा पाएं हैं या आपको इस बात की टेंशन हैं कि यदि घर पहुंच भी गए तो वापसी की टिकट नहीं मिलेगी तो आपको हम बता रहे हैं उन ट्रेनों के बारे में जो आपके लिए मददगार हो सकती हैं. होली के मौके पर Indian Railway द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

आप रेइन स्पेशल ट्रेनों के लिए IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in या फिर PRS से टिकट बुक कर सकते हैं. 
होली के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली शामली सहारनपुर डीएमयू
ट्रेन नंबर 04521 दिल्ली शामली सहारनपुर ईएमयू 7, 10, 11, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली तक चलेगी.  ट्रेन नंबर 04522 सहारनपुर शामली दिल्ली ईएमयू  7, 10, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली से खुलेगी. 

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस  8 मार्च को आनंद विहार से रात 11 बजे आनंद विहार से खुलेगी जो अगले दिन 9 बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में गाड़ी नंबर 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 7 और 9 मार्च, 2023 को मुजफ्फरपुर से रात 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर है.

आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 7 और 10 मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 8 और 11 मार्च को जयनगर से 5.00 बजे खुलेगी. यह अगले दिन 7.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 
यह भी पढ़ें: आज से खुले में थूका तो खैर नहीं, यूपी के हर शहरी क्षेत्र में भरना होगा फाइन, जानिए क्या है नियम

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10 मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी. यह अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन रात को 11.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
गाड़ी सं. 02191/02192  जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल   
गाड़ी सं. 02155/02156  रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल  
गाड़ी सं. 09817/09818  कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल
गाड़ी सं. 01123/01124  पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
गाड़ी सं. 01043/01044  लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल
गाड़ी सं. 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना के बीच चलेगी होली स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 02 फेरे) 
04053/04054 : आनंद विहार टर्मिनल से उधमपुर - आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस
04672/04671  : श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04530/04529  : बठिंडा से वाराणसी - बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04052/04051  : आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04048/04047  : आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
04518/04517  : चंडीगढ़ - गोरखपुर - चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04412/04411  : आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04060/04059  :आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04062/04061  : दिल्ली से बरौनी - दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04064/04063  : आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04070/04069  : आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी - आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04068/04067  : नई दिल्ली से दरभंगा - नई दिल्ली रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
04066/04065  : दिल्ली से पटना - दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
03251/03252  : राजगीर से आनंद विहार - राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष
05577/05578  : सहरसा से अंबाला कैंट - सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
05269/0527  : मुजफ्फरपुर से वलसाड - मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

होली और दीपावली पर इंडियन रेलवे हर बार स्पेशन ट्रेन चलाने की घोषणा करता है. जरूरत के मुताबिक टाइमिंग और ट्रेनों की संख्या में बदलाव भी किया जाता है. इसलिए बेहतर होगा कि यात्री आधिकारिक साइट www.indianrail.gov.in पर जाकर स्वयं भी जानकारी को चेक कर ले. 

WATCH: 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news